
- मंत्रीमंडल गठन के बाद कमरे अलॉट, जल्द पोर्टफोलियो की उम्मीद
जयपुर. राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही मिनिस्टर्स को कमरे आवंटित हो गए हैं। अब जल्द ही पोर्टफोलियो मिलने की उम्मीद है। महकमे मिलने के बाद ही सरकारी कामकाज पूरी तरह तेजी पकडऩे की उम्मीद लग रही है। मंत्रिमंडल गठन के बाद मंत्रियों और उनके स्टाफ के लिए सचिवालय में चैम्बर अलॉट किए गए हैं। जल्द ही मंत्रियों को महकमे सौंपे जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है। अभी तक लोगों में यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि किस मंत्री को कौनसा विभाग मिले सकता है।
सीएम की टीम में कुल चौबीस मंत्री
माना जा रहा है कि महकमे मिलते ही राज्य सरकार पूरी तरह एक्शन में आ जाएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में मंत्रिमंडल विस्तार करते हुए 22 मंत्रियों को अपनी टीम में शामिल किया है। लिहाजा अब स्वयं मुख्यमंत्री व दो उप मुख्यमंत्री समेत कुल 25 मंत्री हो गए हैं। इनमें से 12 कैबिनेट, पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं पांच ही राज्यमंत्री बनाए गए हैं।
मंत्रालय भवन में बैठेंगे 17 मंत्री
बताया जा रहा है कि नए में से 17 मंत्री मंत्रालय भवन में बैठेंगे, जबकि 5 मंत्री सचिवालय मुख्य भवन में बैठेंगे। दोनों डिप्टी सीएम को मुख्य भवन में पहले ही चैम्बर अलॉट किए गए हैं। इस तरह से सीएम की पूरी टीम को कमरे आवंटित किए जा चुके हैं।
इस तरह अलॉट किए चैम्बर
बैठक व्यवस्था के लिहाज से मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को मंत्रालय भवन में 6115 से 6118 नंबर कमरे दिए गए हैं। वहीं, गजेंद्र सिंह को मुख्य भवन में 1143, 2119 व 2120 आवंटित किया गया है। कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ को मुख्य भवन के प्रथम तल पर 4103 व 4104 और बाबूलाल खराड़ी को मंत्रालय भवन में द्वितीय तल पर 6205 से 6208 कक्ष आवंटित किए गए हैं। इसी तरह अन्य मंत्रियों को भूतल, प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर कमरों का आवंटन किया गया है।
https://rajasthandeep.com/?p=5147 … कांग्रेस के लिए सिरोही विधानसभा क्षेत्र दूर की कौड़ी: इन दोनों के मुकाबले में कांग्रेस ने हर बार हार का मुंह देखा… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5297 … सिरोही में राष्ट्र सेविका समिति का पहला पथ संचलन-नगर में सजे तोरणद्वार तो ध्वज पर हुई पुष्पवृष्टि- जानिए विस्तृत समाचार और देखें फोटो फीचर भी…
https://rajasthandeep.com/?p=5292 …जनवरी की सर्द रात में जगमगाएंगे दीप, गूंजेगी रामधुन- घर-घर दीप जलाने और भव्य कार्यक्रम पर चर्चा- अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर… जानिए विस्तृत समाचार…