- जिला अस्पताल का जायजा लिया तो सामने आई अव्यवस्थाएं
- दस दिन में सुधार लाने का अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम
सिरोही. राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने गुरुवार को सिरोही जिला अस्पताल का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से भी बातचीत की। साथ ही चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दस दिन का अल्टीमेटम देते हुए निर्देशित किया।
राज्यमंत्री सुबह जिला अस्पताल पहुंचे। यहां सफाई को लेकर जायजा लिया। बाथरूम व टॉयलेट में गंदगी देखकर नाराजगी जताई। टूटे-फूटे टॉयलेट्स को लेकर नाराज हुए तथा जल्द ही सुधार किए जाने को कहा। अधिकारियों से पूछा तो जवाब मिला कि कार्य शुरू करवा दिया है, जल्द ही ठीक हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में मरम्मत एवं नए निर्माण के लिए करोड़ों रुपए का बजट आ रहा है, लेकिन टॉयलेट्स टूटे-फूटे ही है। आखिर क्यों है यह कहना मुश्किल है।#Minister of State Otaram Dewasi took stock of Sirohi District Hospital
सुविधाओं की जानकारी ली
राज्यमंत्री ने अस्पताल में मरीजों से कुशलक्षेम पूछी व अस्पताल से मिल रही दवाइयों व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जनाना अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देखकर राज्यमंत्री ने लताड़ लगाई तथा कहा कि इसमें अभी से सुधार लाना शुरू कर दें। चेतावनी देते हुए कहा कि दस दिन बाद वापस निरीक्षण किया जाएगा, तब तक व्यवस्थाओं में सुधार नहीं ला पाए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीरेंद्र महात्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रमुख व प्रधान भी साथ रहे
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, प्रधान हसमुख मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, उपाध्यक्ष नारायण देवासी, ताराराम माली, नगर अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल, चिराग रावल, बाबूसिंह मांकरोड़ा समेत कार्यकर्ता साथ रहे।
https://rajasthandeep.com/?p=5214 … सिरोही का चुनावी रण: मेडिकल सुविधा में बड़े-बड़े दावों के बीच जेब कटवा रहे मरीज- दावों की पोल खोल रही धरातलीय हकीकत … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5280 … आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी ने कहा सोशल मीडिया के जमाने में भी टीवी और अखबार ही भरोसेमंद- नियमित अखबार पढऩे की आदत रखने वाले युवा हमेशा प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर साबित होते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5277 … अखेलाव बांध के पानी में गड़बड़ाया मछलियों का रेस्पीरेटरी सिस्टम- बड़ी तादाद में मर गई मछलियां और जिम्मेदार बने मूकदर्शक… जानिए विस्तृत समाचार…