- युवा शक्ति सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास ने युवाओं में जगाया उत्साह
सिरोही. ख्यातनाम कवि डॉ.कुमार विश्वास ने कहा कि चरित्रवान युवा देश की धरोहर है। हमें अपने अंदर इतना आत्मविश्वास और इतने आदर्श समाहित कर लेने है कि लोग हमसे प्रेरित हो सके। धर्म और देश की रक्षा के लिए हमें मजबूत होना होगा।
उन्होंने कहा कि अन्यों को कष्ट पहुंचा कर हमें आगे बढऩा है ऐसा विचार भी नहीं आना चाहिए। हरेक को स्नेह देना है और ममत्व का भाव जगाना है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने जब शिकागो धर्म सम्मेलन में हिस्सा लिया तब सभी वक्ताओं ने लेडीस एंड जेंटलमैन से शुरुआत की, जबकि स्वामी ने अपना उद्बोधन मेरे भाइयों एवं बहनों से किया। इसका असर यह हुआ कि सभागार पूरे तीन मिनट तक तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता रहा।
सबसे श्रेष्ठ अवस्था है युवता
उन्होंने कहा कि युवता और शिशुता मानव की सबसे श्रेष्ठ अवस्था है। युवता को हमेशा सम्मान मिलता है। लोगों को मानव की यही अवस्था ज्यादा पसंद आती है। इसलिए कि लोग हमेशा ही राजा श्रीराम या सुदर्शनधारी श्रीकृष्ण के बजाय रामलला या माखनचोर कन्हैया को ज्यादा पसंद करते हैं। कोई ऐसा बालक नहीं होगा, जिसे उसकी मां ने मेरा कन्हैया या मेला लल्ला कहकर गोद में न लिया हो।
चुटीले अंदाज ने लोगों को हंसाया
कवि डॉ.कुमार विश्वास के चुटीले अंदाज ने लोगों को हंसने के लिए भी विवश कर दिया। राजनीतिक फुहार छोड़ते हुए कहा कि अब तो कोई भरोसा नहीं है कि भाजपा किसे और कब कोई पद दे दे जैसे राजस्थान में हुआ। सबका परिचय हुआ और एक व्यक्ति को पीछे से उठाकर बुलाया, पूछा आ जाओ तुम मुख्यमंत्री। अब तो भाजपा का जो भी विधायक मिलता है वे उसे हाथ जोड कर मिलते है क्योंकि पता नहीं प्रधानमंत्री कब किसे मुख्यमंत्री बना दे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा। वहीं, राजस्थान के साथ जुड़े अपने नाते को लेकर भी बात कही।
हमें अभिमन्यु तैयार करने हैं
कवि ने कहा कि अपने बच्चों को संस्कार और संस्कृति में पिरोना है। मां सुभद्रा यदि सो नहीं जाती तो अभिमन्यु चक्रव्यूह में भी नहीं फंसता, बाहर निकलने का रास्ता उसे सहज मिल जाता। उन्होंने हर मां से आह्वान किया उन्हें सनातन की रक्षा के लिए अपने अभिमन्यु तैयार करने है और जब तक यह संकल्प पूरा नहीं हो जाता तब तक उन्हें सोना नहीं है।
कार सेवकों का अभिनंदन किया
युवा शक्ति सम्मेलन को लेकर यहां खंडेलवाल समाज छात्रावास में कई कार्यक्रम हुए। कई वक्ताओं ने शिरकत की। इस दौरान कार सेवकों का अभिनंदन किया गया। बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। सम्मेलन में सिरोही-जालोर जिलों के विभिन्न गांवों से आए लोग सम्मिलित हुए।
देश विकास के लिए आगे आने का आह्वान
सम्मेलन में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, रवि मेघवाल, धर्माचार्य अभयदास महाराज, संत रूपपुरी महाराज, संत राजूगिरी महाराज, संत भजनाराम, कार्यक्रम आयोजक प्रेमसिंह राव आदि ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने देश विकास के लिए युवाओं को आगे आने एवं सनातन की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहने का आह्वान किया।
https://rajasthandeep.com/?p=5214 … सिरोही का चुनावी रण: मेडिकल सुविधा में बड़े-बड़े दावों के बीच जेब कटवा रहे मरीज- दावों की पोल खोल रही धरातलीय हकीकत … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5235 … खुले नाले ने बर्बाद कर दी शहीद स्मारक की शान-निर्माण से लोकार्पण तक लाखों का खर्च और दीदार अब भी दूर… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5266 … सिरोही से विधायक ओटाराम देवासी ने आखिर किसे कहा ‘मेरे दाता, आप ही विधायक और आप ही मंत्री, मैं आपका दास’ … जानिए विस्तृत समाचार…