
- टिकट के लिए दावेदारी में जताने में जुट गए पैराशूटी
- लोकसभा चुनाव में टिकट हासिल करने की कवायद
सिरोही. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में भाजपा का प्रत्याशी कौन रहेगा यह अभी तय नहीं है, लेकिन दावेदार सामने आने लगे हैं। इनमें से अधिकतर दावेदार एक तरह से पैराशूटी माने जा रहे हैं। इसलिए कि कार्यकर्ताओं के बीच या संगठन में शायद ही कभी नजर आए हो, लेकिन दावेदारी जरूर जताने लगे हैं। बहरहाल टिकट किसे मिलेगा यह तो समय की गर्त में है, लेकिन लाखों रुपए के इवेंट्स आयोजित करने एवं लोगों के बीच उपस्थिति दिखाने की कवायद शुरू हो चुकी है।
धार्मिकता की आड़ में टिकट साधने की कोशिश
धार्मिक कार्यक्रमों की आड़ में टिकट साधने की कोशिश की जा रही है। इन दो महीनों में ही सिरोही-जालोर क्षेत्र में कुछ बड़े इवेंट्स सामने आए हैं। इसके लिए ख्यातनाम वक्ताओं को भी आमंत्रित किया गया। सिरोही शहर, शिवगंज, भीनमाल समेत कई जगह इवेंट्स करवाए जा चुके हैं। सिरोही में हवाई पट्टी से लेकर जालोर जिले के भीनमाल तक पूरा लवाजमा तक चलाया गया।
इवेंट्स में जुटाई अच्छी-खासी भीड़
बड़े-बड़े इवेंट्स के जरिए लोगों के बीच आने वाले एक दावेदार भीनमाल क्षेत्र से हैं। स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में यहां युवा शक्ति सम्मेलन के जरिए वे लोगों के बीच दस्तक दे चुके हैं। इसमें मुख्य वक्ता कवि कुमार विश्वास (kumar vishwas) रहे। इसके बाद भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बागेश्वरधाम (Bageshwardham) सरकार का आगमन हुआ। इन कार्यक्रमों में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ रही। वैसे यह कहना मुनासिब नहीं रहेगा कि श्रद्धालुओं की यह भीड़ इनके समर्थन के लिहाज से आई या बागेश्वरधाम पीठाधीश के दर्शन-वंदन एवं कवि को सुनने के लिए आई।
हावी है बैनर-होर्डिंग की रणनीति
विधानसभा चुनाव के तत्काल बाद ही दावेदारों की सक्रियता सामने आने लगी थी। लगभग हर आयोजन, त्योहार एवं भाजपा में होने वाले बदलाव या नियुक्तियों को लेकर बधाइयां दी जाने लगी। इसके लिए बड़े-बड़े होर्डिंग्स व बैनर भी लगवाए गए। मोटे तौर पर बैनर-होर्डिंग की रणनीति पर ही भारी मात्रा में राशि खर्च की जा रही है।
https://rajasthandeep.com/?p=5717 … बागेश्वरधाम पीठाधीश का बड़ा बयान, कहा आप सबको हिंदू राष्ट्र के लिए साधुवाद … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5355 … युवा शक्ति सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास ने पहले चुटीले अंदाज से हंसाया, फिर माताओं से कहा आपको सोना नहीं है अभिमन्यु तैयार करने हैं … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5375 … यहां हाथ को तीनों ही बार असफलता हाथ लगी, कमल के सांसद की विधानसभा चुनाव में करारी हार-अब हारे हुए पर दांव खेले तो अलग बात अन्यथा सांसदी के लिए दोनों ही दलों में जगह एक तरह से रिक्त ही है… जानिए विस्तृत समाचार…