crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

नशे के सौदागर ने खोला राज: नशीली दवाइयों से बन रहा नकली अफीम

  • जोधपुर से बसों में आ रही नशीली दवाइयां, नशेडिय़ों को बेच रहे

जालोर. भीनमाल क्षेत्र में नकली अफीम बनाए जाने का मामला सामने आया है। नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्त में आए आरोपी ने इसकी पुष्टि की है। उसका कहना है कि वह अफीम बनाने वाले लोगों को भी नशीली दवाइयां बेचता है। अब पुलिस को इसकी तह में जाना होगा, ताकि नकली अफीम बनाने वाले तस्कर गिरफ्त में आ सके। भीनमाल में पुलिस के हाथ लगे नशे के सौदागर से करीब दो करोड़ रुपए मूल्य की दवाइयां जब्त की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि नशीली दवा का जखीरा जोधपुर से बसों में आ रहा था। पुलिस ने नशीली दवाइयां रखने वाले निम्बावास (BHINMAL) निवासी छगनराम पुत्र भावाराम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।#Stock of drugs coming in buses from Jodhpur

https://shorturl.at/sDIKT … जिला मुख्यालय पर चल रही ट्रेनिंग में सामने आई खामियां- भूखे पेट चुनावी प्रशिक्षण, बेध्यानी में जारी कर रहे उपस्थिति… जानिए विस्तृत समाचार…

नशेड़ी भरपूर सेवन करते हैं नशीली दवाइयां
पुलिस के अनुसार (JALORE POLICE) निम्बावास में आरोपी के घर नशीली दवाइयां बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस पर दबिश देकर कार्रवाई की गई। आरोपी के घर से भारी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई। बताया जा रहा है कि इस तरह की दवाइयां नशे के विकल्प के तौर पर उपयोग की जाती है। नशे के आदी लोग इन दवाइयों का भरपूर सेवन करते हैं।

https://shorturl.at/cfR04 … तबीयत नासाज थी या कुछ और पर असहज से नजर आए वैभव- कमरा नम्बर आठ में गए तीन बार, खड़े-खड़े ही गुजारा ज्यादातर समय … जानिए विस्तृत समाचार…

करीब 50 हजार प्रतिबंधित टेबलेट्स जब्त
आरोपी के पास से एनडीपीएस घटकयुक्त कुल करीब पचास हजार प्रतिबंधित एवं नशीली टेबलेट्स जब्त की गई है। अनुमानित रूप से इनकी कीमत करीब एक करोड़ 83 लाख 84000 हजार आंकी गई है। आरोपी ने अपने घर में ही दवाइयां का भंडारण कर रखा था। भीनमाल थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट (NDPS_ACT) के तहत मामला दर्ज किया है।

https://shorturl.at/apAJL … लग्जरी वाहन की नम्बर प्लेट पर लिखा राजा और भर लाया डोडा-पोस्त व गांजा, एक वाहन में मिली हरियाणवी शराब- रेवदर पुलिस की दो बड़ी कार्रवाई … जानिए विस्तृत समाचार..

इस तरह चल रहा नशे का कारोबार
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह जोधपुर से नशीली दवाइयां लाता है। इसके लिए जोधपुर में बैठा सप्लायर अलग-अलग नम्बरों से कॉल करता है। ऑर्डर जाने के बाद उसे हवाला के जरिए राशि भेजी जाती है। इसके बाद वहां से बसों में माल रवाना किया जाता है। भीनमाल क्षेत्र में दवा की दुकानों पर अवैध रूप से बेची जाती है। साथ ही नशा करने वाले व्यक्तियों एवं अफीम बनाने वाले लोगों को भी टेबलेट्स बेची जाती है।
https://shorturl.at/gwHSU … भाजपा में आम कार्यकर्ता पर विश्वास जता रहे और कांग्रेस में खास लोग ही टिकट पा रहे- जालोर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के धरातलीय कार्यकर्ता के सामने कांग्रेस का परिवारवाद … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/mpuAO …  गांव इकाई से जिलाध्यक्ष और अब दिल्ली के सफर का टिकट- निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा मान-सम्मान- यह भाजपा ही है, जो कार्यकर्ता को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button