jalorepoliticsrajasthansirohiजालोरराजनीतिराजस्थानसिरोही

तपती धूप के बावजूद हर पल बढ़ता गया मतदान

  • सुबह से ही बूथों पर डटी रही मतदाताओं की भीड़
  • मानों प्रतिशत बढ़ाने की मची रही होड़

जालोर/सिरोही. लोकसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को मतदान किया गया। लोकतंत्र के इस पर्व को देखते हुए मतदाताओं में अपार उल्लास देखा गया। लोग सुबह से ही बूथ तक डटे रहे। हालांकि सुबह कुछ देर के लिए मतदान धीमी गति से होता रहा, लेकिन धूप के साथ ही मतदान की गति भी चढ़ती रही। यहां तक कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मानों प्रतिशत बढ़ाने को लेकर होड़ सी मची रही। लिहाजा शाम पांच बजे तक 58 फीसदी तक मतदान हो चुका था। इसके बाद भी मतदान के अंतिम समय शाम छह बजे तक मतदाताओं का बूथ तक पहुंचना जारी रहा।#Jalore/Sirohi. Voting with enthusiasm for Lok Sabha elections 2024.

https://shorturl.at/aduyT … खुद के मत से वंचित रहे कांग्रेस के वैभव, जालोर से जाना पड़ा जोधपुर- भाजपा प्रत्याशी ने अपने गृह बूथ पर दिया मत … जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह बढ़ता गया मतदान प्रतिशत
सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 12 फीसदी रहा। इसके बाद ग्राफ में उछाल आता गया। सुबह 11 बजे 28.५ फीसदी, दोपहर एक बजे 41.47 फीसदी, तीन बजे 49.85 व शाम पांच बजे तक 57.75 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

https://shorturl.at/muMN2 … भीनमाल आए पीएम मोदी ने मांगा आशीर्वाद: आपका एक-एक वोट मेरे खाते में आएगा-कहा भाजपा का झंडा झुकना नहीं चाहिए, प्रत्याशी लुम्बाराम को बताया तपस्वी व समर्पित कार्यकर्ता … जानिए विस्तृत समाचार…

अंतिम दौर में सबसे ज्यादा मतदान आबू-पिण्डवाड़ा में
शाम पांच बजे तक अंतिम दौर में आबू-पिण्डवाड़ा विधानसभा में सबसे ज्यादा 62.75 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, सबसे कम आहोर में 52.55 फीसदी दर्ज किया गया। वहीं, जालोर में 55.53, भीनमाल में 56.50, सांचौर में 61.18, रानीवाड़ा में 59.77, सिरोही में 53.19 एवं रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 61.52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
https://shorturl.at/sDIKT … जिला मुख्यालय पर चल रही ट्रेनिंग में सामने आई खामियां- भूखे पेट चुनावी प्रशिक्षण, बेध्यानी में जारी कर रहे उपस्थिति… जानिए विस्तृत समाचार…

संसदीय क्षेत्र में कुल 62.28 प्रतिशत मतदान दर्ज
वहीं, अंतिम मतदान प्रतिशत के आंकड़े कुछ इस तरह से जारी किए गए। कुल 62.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके तहत आहोर विधानसभा क्षेत्र में 56.99, जालोर में 62.89, भीनमाल में 61.2, सांचौर में 66.6, रानीवाड़ा में 63.94, सिरोही में 56, आबू-पिण्डवाड़ा में 67.1 एवं रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 65.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
https://shorturl.at/JRUY0 … तखतगढ़/सुमेरपुर. नशे की हालत में शराब की दुकानों को सील करने गए आबकारी अधिकारी- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/ikMQV … पुत्र को मैदान में उतारा तो पूर्व मुख्यमंत्री को खुद ही मैदान में दौडऩा पड़ रहा- पुत्र को सत्ता में स्थापित करने का मोह, परिवार के लिए सिरोही-जालोर के लगातार चक्कर काट रहे… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button