राजस्थान सरकार लिखे वाहन में भर दिया डोडा-पोस्त
- पशु टीकाकरण की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी
- चित्तौडग़ढ़ से जोधपुर जा रहा माल पिण्डवाड़ा में जब्त
सिरोही. पशुपालन विभाग के वाहन में मादक पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है। वाहन पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ था एवं इसमें पशुओं के टीके भरने थे, जबकि डोडा-पोस्त भर लिए गए। चित्तौडग़ढ़ (chittodgardh) से जोधपुर (jodhpur) जा रहा यह माल पिण्डवाड़ा में धर लिया गया। पुलिस ने दो वाहन जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मोरस (moras) चौकी के समीप राजमार्ग पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को एक कार आरजे 19 सीएन 3180 दिखी। इसमें सवार दो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर कुछ संदेह हुआ। इसके बाद पीछे से आ रहे राजस्थान सरकार लिखे एक अन्य वाहन नम्बर आरजे 01 जीसी 5716 को भी रूकवाया गया। इसमें तलाशी लेने पर डोडा-पोस्त मिला।#Doda-poppy filled in vehicle written by Rajasthan government
संदेह के आधार पर हुई वाहनों की तलाशी
पुलिस के अनुसार कार चालक से पूछताछ हुई तो एस्कॉर्टिंग का संदेह हुआ। इस पर पीछे से आ रहे बंद बॉडी वाहन को भी रूकवाया गया। यह वाहन पशुपालन विभाग में वैक्सीन वैन के रूप में प्रयुक्त होना प्रतीत हो रहा था। फिर भी संदेह के आधार पर जांच की गई। इस वाहन में मादक पदार्थ भरा मिला।
पुलिस को चकमा देने के लिए बनाई वैक्सीन वैन
बताया जा रहा है कि पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने वाहन मोडिफाई करवाया था। इस पर राजस्थान सरकार पशुपालन विभाग वैक्सीन ट्रंासपोटेशन वाहन लिखा होने से किसी को संदेह नहीं हो पाता। लेंकिन, एस्कॉर्ट वाहन पकड़ में आने के बाद पुलिस का संदेह गहराया। इसके बाद वैक्सीन वैन को भी धर लिया गया। इसमें 667 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार वैक्सीन वैन के चालक ब्राह्मणों का वास (नानण-पीपाड़ शहर जोधपुर) निवासी देवीचन्द्र दाधीच उर्फ योगेश पुत्र सुभाषचंद्र ब्राह्मण एवं एस्कॉर्ट कर रहे हाणिया (ओसिया) हाल सरस्वती नगर मधुवन कॉलोनी (जोधपुर) निवासी सुनील पुत्र मनीराम बिश्नोई व जोलियाली (झंवर-जोधपुर) निवासी मनीष बिश्नोई पुत्र सांवलराम बेनीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
https://shorturl.at/wRX39 … घर में रखी रकम खर्च कर झांसा देने के लिए बेटे व बहू ने रची लाखों के जेवरात व नकदी लूट की साजिश- झूठी साबित हुई लूटपाट की वारदात … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/y9eyvzjx … पुलिस नहीं चला रही डंडे इसलिए नदी-नालों में चल रहे अड्डे- सख्ती नहीं होने से आबूरोड में अर्से से चल रहा जुआ-सट्टा …जानिए विस्तृत समाचार…