- पहले एडीएम को भेजा, अब जिला कलक्टर को खुद आना पड़ा
- मरीजों को सुविधा मुहैया कराने के मामले में विफल साबित हो रहे
सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल के हालातों में सुधार होता नजर नहीं आ रहा। मरीजों को समुचित सुविधाएं देने के मामले में अस्पताल प्रशासन विफल साबित हो रहा है। यही कारण है कि जिला प्रशासन को लगातार मॉनिटरिंग करनी पड़ रही है। चार दिन पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अस्पताल का जायजा लिया था, लेकिन निर्देशों के बावजूद व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ। लिहाजा अब जिला कलक्टर को भी आना पड़ा। उन्होंने सोमवार को जिला अस्पताल का जायजा लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
पेयजल के लिए कैम्पर रखने के निर्देश
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने सोमवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ -सफाई, मरीजों की सुविधाएं एवं पेयजल व्यवस्थाओं के संबंध में विशेष निर्देश दिए। सफाई के प्रबंधों का अवलोकन किया और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही। उन्होंने पानी के लिए कैम्पर लगाए जाने के निर्देश दिए। वार्डों का अवलोकन कर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत की।
‘राजस्थान दीप’ ने उठाया मुद्दा तो हरकत में आए
उल्लेखनीय है कि भीषण गर्मी के बावजूद जिला अस्पताल में जलसंकट बना हुआ है। मरीजों व परिजनों को एकमात्र प्याऊ पर लगे एक नल से पानी पीना पड़ रहा है। मरीज इसी तरह की अन्य समस्याओं से भी जूझ रहे हैं। अस्पताल में पसरी अव्यवस्थाओं को लेकर ‘राजस्थान दीप’ लगातार खबरें प्रसारित कर रहा है। मरीजों को सुविधाएं नहीं मिलने का मुद्दा उठाए जाने पर प्रशासन हरकत में आया तथा पीएमओ को निर्देशित किया।
अब हटेगी वार्डों में रखवाई गई मटकियां
पेयजल का मुद्दा उठाए जाने पर पीएमओ ने यहां जगह-जगह मटकियां रखवा दी, लेकिन इससे जल दूषित होने एवं संक्रामक बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहा। राजस्थान दीप संवाददाता ने इस मुददे को उठाया तो जिला प्रशासन भी हरकत में आया तथा पीएमओ को इस सम्बंध में निर्देशित किया। अब मटकियों की जगह टोंटीदार कैम्पर लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
https://shorturl.at/ikFO5 … यह डॉक्टरों की लेट लतीफी या ड्यूटी के प्रति बेपरवाही – पौने नौ बजे तक भी चैम्बर खाली- खुद पीएमओ भी लेट लतीफ और कह रहे टाइम दिखवाते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/zYJie … मेवाड़ से लाकर मारवाड़ में खपा रहे अफीम व डोडा- सिरोही के रास्ते जालोर-बाड़मेर तक पहुंच रहे मादक पदार्थ-दो दिनों में ही दो बड़ी खेप बरामद … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़ … जानिए विस्तृत समाचार…