मोबाइल लूटने के चक्कर में कर दी मजदूर की हत्या

- फैक्ट्री के बाहर मोबाइल पर बात करते समय वारदात
- पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए दो आरोपी पकड़े
सिरोही. फैक्ट्री के बाहर खड़े रहकर मोबाइल पर बात कर रहे मजदूर की हत्या का पुलिस ने राजफाश किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने मोबाइल लूट के इरादे से छीना-झपटी की। बात नहीं बनी तो आरोपियों ने छुरे से वार कर दिए। इसके बाद मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो जनों को गिरफ्तार किया है।#The secret of the murder of Bihari laborer in Abu Road is revealed – he was killed to rob his mobile
परिजनों से बात करते समय हत्या
पुलिस के अनुसार गत 19 मई को आबूरोड रीको एरिया के मावल में हत्या हुई थी। रविवार का अवकाश होने से मजदूर धनंजयकुमार फैक्ट्री के बाहर टहलते हुए आबूरोड रीको ग्रोथ सेंटर मावल आया। वह मोबाइल पर अपने परिजनों से बात कर रहा था। इस दौरान दो जने आए तथा मोबाइल लूट का प्रयास किया। मजदूर धनंजय ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसे पकड़ कर उसके शरीर पर छूरी से वार किए, फिर मोबाइल लूट कर फरार हो गए। वारदात में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
बिहारी मजदूर की हत्या कर फरार हुए
पुलिस के अनुसार बरदहियां (मलोरा-सारण-बिहार) निवासी सनोजकुमार पुत्र ज्योधी महतो ने मजदूर धनंजयकुमार की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें नई वेला (उपला भैसासिंह-आबूरोड) निवासी मूंगलाराम उर्फ मूंगलराम पुत्र सोनाराम गरासिया व वरदाराम उर्फ वरदिया पुत्र शंकरलाल गरासिया शामिल है। इन दोनों आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद पकडऩे जाने की बात कही जा रही है।
कड़ी मशक्कत से पकड़े जा सके आरोपी
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि मजदूर की हत्या के बाद पुलिस ने टीम गठित कर विभिन्न जगहों पर तलाश शुरू की। आरोपियों को पकडऩे में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अनुसंधान करते हुए कुछ क्लू मिलने पर तकनीकी डाटा के आधार पर विश्लेषण किया। इसके बाद एक आरोपी मुंगलाराम को भैसासिंह की दुर्गम पहाडिय़ों में कई किमी पैदल चलकर दस्तियाब किया गया। वहीं, दूसरे आरोपी को जालोर जिले में सुंधामाता के पास जंगलों से पकडक़र लाया गया।
https://shorturl.at/jC74n … पूरी तरह गायब हो गई कुछ किमी की सडक़ और अधिकारी बेखबर- रेवदर तहसील की इस सडक़ पर आए दिन चोटिल हो रहे लोग पर जिम्मेदार मौन… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़ … जानिए विस्तृत समाचार…