sirohirajasthanराजस्थानसिरोही

गड्ढों में सिरोही: खोदने में जितनी रफ्तार, दुरुस्ती में उतनी ही ढिलाई

  • जी का जंजाल बन रहा सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधा का काम
  • खुदी पड़ी रियासतकालीन सडक़ों की दुरुस्ती पर कोई ध्यान नहीं
  • घरों व दुकानों में रोज आ रही धूल-मिट्टी, पैदल चलना भी दूभर

सिरोही. शहर के अलग-अलग इलाकों में लम्बे अर्से से सीवरेज लाइन डालने का कार्य चल रहा है। जाहिर है सीवरेज लाइन डालने के लिए अधिकतर सडक़ों की खुदाई जरूरी हो गई। सीवरेज लाइन डालने के लिए कई सडक़ों पर जगह-जगह खुदाई तो कर ली गई पर वापस पाटने का काम उस तेज रफ्तार से नहीं हो रहा, जिस रफ्तार से इन सडक़ों की खुदाई कर ली गई। हाल यह हो गया है कि लोगों और खास तौर पर दुपहिया वाहन चालकों को इन सडक़ों से गुजरते समय मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हल्की सी चूक होने पर गिरने और घायल होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

https://shorturl.at/XkVG6 … लोगों को पसंद आई लुम्बाराम की सरलता, कांग्रेस का वैभव हारा- भाजपा की लगातार पांचवी जीत- चौधरी ने कहा हमेशा कार्यकर्ता ही रहूंगा … जानिए विस्तृत समाचार…

उबड़-खाबड़ सडक़ पर चलने की मजबूरी
शहर के रियासतकालीन महल से शहर में आने वाले रास्ता पैलेस रोड है। इस पैलेस रोड को बाजार की तरफ आकर मोचीवाड़ा की ओर जाने वाला जो रास्ता क्रॉस करता है। उस चौराहा से लेकर मशहूर बग्गी खाना तक की सडक़ को खुदवा दिया गया। उसे पाट तो दिया पर डामरीकरण नहीं होने से लोगों को आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। उबड़-खाबड़ मार्ग पर चलते हुए गिरने का डर हर समय लगा रहता है।

https://shorturl.at/kRMYL … ठेकेदार काट रहा चांदी और जनता को नुकसान- सीवरेज कनेक्शन के लिए घरों से ले रहे बिजली- शिकायतों के बाद अधिकारियों ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर … जानिए विस्तृत समाचार…

व्यस्ततम मार्ग पर खुदाई के लिए एकतरफा आवागमन
हाल ही में पैलेस रोड पर गवर्नमेन्ट कॉलेज के सामने इसी तरह खुदाई कर छोड़ दिया गया था। सुबह से लेकर रात नौ-दस बजे तक व्यस्ततम रहने वाले इस मार्ग पर एक साइड में ही वाहनों के आने व जाने की व्यवस्था किए जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़  … जानिए विस्तृत समाचार…

खोदा डाला संकरी गली जैसा मोचीवाड़ा मार्ग
कमोबेश यही हाल मोचीवाड़ा में जाने वाले मार्ग का है। इस संकरी गली जैसे मार्ग पर भी काफी लम्बी दूरी तक खुदाई कर दी गई है। सीवरेज लाइन डालने के बाद इसमें गिट्टी भरकर इसे पाट तो दिया है पर डामर नहीं किया गया। नतीजतन इस गिट्टी पर से चलने में बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों व वाहन चालकों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

https://shorturl.at/jC74n … पूरी तरह गायब हो गई कुछ किमी की सडक़ और अधिकारी बेखबर- रेवदर तहसील की इस सडक़ पर आए दिन चोटिल हो रहे लोग पर जिम्मेदार मौन… जानिए विस्तृत समाचार… 

शिकायतों का किसी पर कोई असर नहीं
सिरोही जिला मुख्यालय है और कमोबेश सभी आला अधिकारियों के दफ्तर सिरोही में ही है। विधायक और पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी भी जिला मुख्यालय पर आते रहते हैं। लोगों ने इस बारे में आला अधिकारियों व विधायक ओटाराम देवासी से भी कई बार गुहार लगाई पर नतीजा सिफर ही रहा। सीवरेज लाइन बिछाने वाली कम्पनी को भी इससे कोई सरोकार नहीं है कि लोग परेशानियों से जूझ रहे हैं। अब लोगों को भी पक्का भरोसा हो गया है कि विधायक से भी शिकायत करने का कोई अर्थ नहीं है। वो दिन लद गए जब शिकायत करते ही एक्शन होता था। अब तो लोग कितनी भी शिकायत करें अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती।
https://shorturl.at/WXx5D … आबूरोड में बिहारी मजदूर की हत्या का राजफाश- मोबाइल लूटने के चक्कर में कर दी हत्या – फैक्ट्री के बाहर मोबाइल पर बात करते समय वारदात… जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/0KJEc … आखिर क्यों नहीं सुधर रहे जिला अस्पताल के हालात- पहले एडीएम को भेजा, अब जिला कलक्टर को खुद आना पड़ा-पेयजल के लिए कैम्पर रखने के निर्देश … जानिए विस्तृत समाचार…

https://shorturl.at/ikFO5 … यह डॉक्टरों की लेट लतीफी या ड्यूटी के प्रति बेपरवाही – पौने नौ बजे तक भी चैम्बर खाली- खुद पीएमओ भी लेट लतीफ और कह रहे टाइम दिखवाते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button