
- सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य धाराएं लगाई
- प्रदर्शन करते समय पुलिस से धक्का-मुक्की एवं धमकाने का भी आरोप
सिरोही. सिरोही से विधायक रहे संयम लोढ़ा समेत पांच जनों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान भीड़ को उकसाया तथा सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया। मौके पर तैनात पुलिस जाब्ते के साथ धक्का-मुक्की करने एवं गाली-गलौज व धमकाने का भी आरोप है। कोतवाली में उप निरीक्षक भैरूसिंह ने इस सम्बंध में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच डीएसपी मुकेश चौधरी को सौंपी गई है। उधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूर्व विधायक ने ट्विटर हैंडल एक्स पर लिखा ‘न डरे हैं, न डरेंगे, जनता के लिए लड़े थे और लड़ेंगे …’#Case registered against five people including former MLA Sanyam Lodha – accused of pushing and threatening the police during demonstration
गेट तोड़ा व पुलिस जाब्ते को धमकाया
पुलिस के अनुसार कलक्ट्री में धरना-प्रदर्शन के दौरान भीड़ को शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समझाइश की गई, लेकिन नेतृत्व कर रहे लोगों ने भीड़ को उकसाया तथा जबरन मैन गेट को तोडक़र अंदर घुसने को कहा। धक्के मारने से गेट क्षतिग्रस्त हो गया तथा सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाया। पुलिस जाब्ते को भी गाली-गलौज करते हुए धमकाया गया।
पूर्व विधायक व पुलिस अधिकारी के बीच हुई बहस
ज्ञातव्य है कि खंदरा में संतुबाई हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से 28 जून को परिजन व सरगरा समाज के लोगों ने कलक्ट्री के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा (SANYAM LODHA) समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस दौरान ज्ञापन देने के लिए दस प्रतिनिधियों को अंदर भेजे जाने को लेकर समझाइश की गई, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सारी भीड़ अंदर जाने देने की बात कही। इसके बाद पूर्व विधायक एवं पुलिस के बीच बहस भी हुई।
इन पर दर्ज किया मामला
पुलिस ने इस सम्बंध में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा समेत पांच जनों पर सरकारी सम्पति में तोडफ़ोड़ कर नुकसान व राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। रूखाड़ा सरपंच तेजाराम हीरागर, कोमल परिहार (शिवगंज), नरगिस बानो (आबूरोड) व राजेंद्र उर्फ राजू मेघवाल (मांकरोड़ा) के नाम भी इसमें शामिल है।
https://shorturl.at/09RYx … जनता को परेशानी ही परेशानी और जनप्रतिनिधियों पर भी शिकायतों का कोई असर नहीं, आखिर किसे सुनाए अपना दुखड़ा … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/RwLQB … तो क्या इतना कमजोर हो गया पुलिस का मुखबिर तंत्र- कभी ड्रग्स की फैक्ट्री तो कभी खेत पर डोडा-पोस्त बरामदगी- सिरोही-जालोर का सीमावर्ती क्षेत्र बन रहा मादक पदार्थों का गढ़ … जानिए विस्तृत समाचार…