
- नवनिर्मित सडक़ पर चलते-चलते धंस गया जीप का पहिया
- मॉनिटरिंग में कमजोरी से जिम्मेदारों ने बरती लापरवाही
सिरोही. शहर में हाल ही में बनी सडक़ों की पोल खुल रही है। सडक़ें एकाएक ही धंस रही है। लोगों का आरोप हैं कि शहर की सडक़ों का निर्माण करने में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। मॉनिटरिंग में कमजोरी के कारण जिम्मेदार एजेंसियों ने पूरी लापरवाही बरती। ऐसे में ये सडक़ें अब जी का जंजाल बन रही है। यहां तक कि राह चल रहे वाहनों के पहिए धंसने की घटनाएं भी सामने आ रही है। यह स्थिति शहर के पैलेस रोड जैसे व्यस्ततम मार्ग पर दिखी।#The wheel of a jeep got stuck while travelling on a newly constructed road-Sirohi city roads are falling prey to corruption!
जिला कलक्टर को लेकर पहुंचे सांसद
उधर, सांसद लुम्बाराम चौधरी (LUMBARAM CHOUDHARY) ने इस मामले में नाराजगी जताई। जिला कलक्टर शुभम चौधरी को साथ लेकर वे तत्काल मौके पहुंचे। उन्होंने रूडिप के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जनता के कार्यो में लापरवाही नहीं बरते जाने को लेकर निर्देश दिए। एडीएम व रूडिप (RUIDP) के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया। जिला कलक्टर ने शहरभर की सभी सडक़ों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की जांच को लेकर निर्देशित किया।
इसलिए तत्काल मिट्टी डलवाई
पैलेस रोड पर महामंदिर के समीप शनिवार दोपहर एक लोडिंग जीप का पहिया अचानक ही जमीन में धंस गया। इससे जीप झटका खाकर रूक गई। बाद में लोडर मशीन बुलाकर पहिया बाहर निकाला गया। इसके बाद अपनी लापरवाही छिपाने के लिए कार्यकारी एजेंसी ने तत्काल ही यहां मिट्टी डलवाई तथा खड्डा पाट दिया।
खुदाई जारी पर मरम्मत में लापरवाही
शहर में गैस, पाइप लाइन, सीवरेज आदि के कार्य चल रहे हैं। इसके लिए शहर का पूरा हिस्सा खोदा जा चुका है। एक के बाद एक लगातार सडक़ें खोदी जा रही है, लेकिन मरम्मत में लापरवाही का आलम दिख रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बनते-बनते ही क्षतिग्रस्त हो रही सडक़ें
मामले को देखते हुए लोगों ने आक्रोश जताया। शहरवासियों का आरोप है कि कार्यकारी एजेंसी की बेपरवाही से भारी समस्या झेलनी पड़ रही है। सडक़ें बनते-बनते ही क्षतिग्रस्त हो रही है। गुणवत्ता में ध्यान नहीं रखे जाने से कई जगहों पर सडक़ों की स्थिति खराब हो रही है।
https://shorturl.at/kRMYL … ठेकेदार काट रहा चांदी और जनता को नुकसान- सीवरेज कनेक्शन के लिए घरों से ले रहे बिजली- शिकायतों के बाद अधिकारियों ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/ikFO5 … यह डॉक्टरों की लेट लतीफी या ड्यूटी के प्रति बेपरवाही – पौने नौ बजे तक भी चैम्बर खाली- खुद पीएमओ भी लेट लतीफ और कह रहे टाइम दिखवाते हैं … जानिए विस्तृत समाचार…