
- फ्लाइंग क्लब जल्द शुरू होने की उम्मीद, टीम ने किया सर्वे
- सांसद बनने के दो माह में ही मिलने लगी बड़ी सौगातें
सिरोही. राज्य के अंतिम छोर पर बसे सिरोही जिले को बड़ी सौगातें मिल रही हैं। जल्द ही यहां फ्लाइग क्लब भी शुरू हो सकेगा। इसके लिए टीम ने सर्वे किया है। टीम ने यहां टर्मिनल भवन का जायजा लिया। साथ ही हवाई पट्टी का भी अवलोकन किया। इसके बाद टीम ने आबूरोड मानपुर हवाई पट्टी का भी जायजा लिया। इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी साथ रहे। टीम सदस्यों ने उनके साथ फ्लाइंग क्लब की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं को लेकर बातचीत की।#The team from Delhi conducted a survey to start a flying club at Sirohi airstrip
परवान चढ़ रही फ्लाइंग क्लब की उम्मीदें
गौरतलब है कि सांसद लुम्बाराम चौधरी के निर्वाचित होने के दो माह में ही जिले को बड़ी सौगातें मिलने लगी हैं। जिले में हवाई अड्डा एवं फ्लाइंग क्लब शुरू किए जाने को लेकर वे प्रयासरत हैं। प्रक्रिया शुरू होने से अब फ्लाइंग क्लब को लेकर उम्मीदें भी परवान चढ़ रही है।
दिल्ली आई टीम ने किया अवलोकन
सिरोही हवाई पट्टी पर फ्लाइंग क्लब चालू करवाने के लिए दिल्ली से आई टीम ने सर्वे किया। सांसद समेत अन्य अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि सिरोही में जल्द ही फ्लाइंग क्लब शुरू किया जाएगा। वहीं, फ्लाइट के लिए मानपुर हवाई पट्टी को उपयुक्त बताया जा रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=TEY2I0iFWzs … पिंडवाड़ा में भुज-दिल्ली सराय-भुज एक्सप्रेस का ठहराव, सांसद ने दिखाई हरी झंडी- प्रवासियों को मिली सीधी रेल सेवा की बड़ी सौगात … video जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/9Mhle … मातृछाया अस्पताल में अवैध रूप से चल रहा सोनोग्राफी सेंटर सीज- कुछ माह पहले ही लापरवाही से प्रसूता की मौत का भी लग चुका है आरोप … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/XkVG6 … लोगों को पसंद आई लुम्बाराम की सरलता, कांग्रेस का वैभव हारा- भाजपा की लगातार पांचवी जीत- चौधरी ने कहा हमेशा कार्यकर्ता ही रहूंगा … जानिए विस्तृत समाचार…