शिवालय में चोरी कर पुलिस को दिया चैलेंज, चौबीस घंटे में पकड़ा

- चोरी के आरोपी ने पूछताछ में स्वीकारी वारदात, मुकुट बरामद
सिरोही. सरूपगंज थाना पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए शिवालय में चोरी की वारदात का चौबीस घंटे में राजफाश कर दिया। आरोपी ने मामले की स्वीकारोक्ति कर ली। उसके पास से चोरी गए मुकुट बरामद किए गए। पुलिस चौकी के पास हुई यह वारदात पुलिस के लिए चैलेंज थी। ऐसे में वारदात का खुलासा करने की दिशा में टीम ने कड़ी मेहनत की।
पुलिस के अनुसार वारदात की सूचना मिलते ही टीम गठित की गई। इसके बाद घटनास्थल के आसपास सीसी टीवी फुटेज चैक किए गए। संदिग्ध लोगों से पूछताछ के दौरान एक आरोपी स्वरूपगंज में रेबारीवास जागृति चौक निवासी गणेशकुमार पुत्र मंछाराम वागरी को दस्तियाब किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
इसलिए पुलिस ने चोरी को माना चैलेंज
सरूपगंज में रेलवे स्टेशन एवं पुलिस चौकी के पास स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार अलसुबह चोरी की वारदात हुई थी। चौकी के पास हुई इस वारदात ने पुलिस की नींद उड़ा दी। इसे चैलेंज मानते हुए पुलिस ने तत्काल ही टीम गठित की तथा वारदात का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।
आरोपी के पास से मुकुट बरामद
थाना प्रभारी कमलसिंह ने बताया कि आरोपी गणेशकुमार वागरी को दस्तियाब कर मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई। इस पर उसने वारदात कबूल कर ली। उसके पास से मंदिर से चोरी हुए मुकुट बरामद किए गए। इसमें चांदी का मुखारबिंद, देवी माता, भगवान गणेश, रामभक्त हनुमान के चांदी के मुकुट आदि शामिल है।
https://shorturl.at/zDkNe … पालनपुर से लिफ्ट लेकर आए युवक से सरूपगंज में लूट- अपहरण, मारपीट व लूट मामले का खुलासा-गैंग सरगना की पुलिस सरगर्मी से कर रही तलाश… जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/KLsm4 … आखिर इनको क्यों नजर नहीं आ रही ड्रग्स फैक्ट्रियां- मुम्बई और गुजरात को मिल रहा इनपुट पर ये खाली हाथ-गैर जिम्मेदारों पर कार्रवाई तक नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…