जमीन में गड़े शव को लगाई आग और अधजला छोड़ फरार

- इंश्यारेंस राशि हड़पने के लिए मरने का नाटक, दूसरे का शव जलाया
पाली. नाना थाना क्षेत्र में एक शव को जलाकर मरने का नाटक रचे जाने का मामला सामने आया है। कर्जे में डूबा युवक इंश्योरेंस की राशि हड़पना चाह रहा था। इसके लिए उसने अपनी मौत की साजिश रच दी। श्मशान में गड़े शव को बाहर निकाला तथा अधजला छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस जांच में मामले का खुलासा हुआ तो युवक पकड़ में आया गया।#pali-nana. Pretended to be dead to grab insurance money, burnt someone else’s body
अधजले शव के पास मिले चप्पल व बाइक
पुलिस के अनुसार गत 22 अक्टूबर को नाना निवासी ताराराम पुत्र थानाराम प्रजापत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था। इसमें बताया था कि उसका भाई कन्हैयालाल बाइक लेकर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसकी बाइक सेंदला नदी में खड़ी मिली तथा कुछ ही दूरी पर एक अधजला शव पड़ा है। पास ही कन्हैयालाल के चप्पल भी पड़े थे।
इंश्योरेंस क्लेम उठाने के लिए साजिश रची
पुलिस के अनुसार इस मामले में जांच करने पर मामला खुल गया। कन्हैयालाल अहमदाबाद में मिला। पूछताछ में सामने आया कि ईंटों के कजावे में नुकसान होने से उसने कई जगहों से लोन ले रखा था। कर्ज बढऩे पर उसने लाखों रुपए का जीवन बीमा करवाया। इसका नॉमिनी अपने भाई व भाभी को बनाया। इसके बाद मरने की साजिश रची, ताकि इंश्योरेंस का क्लेम मिल सके।
फरार हो गया, ताकि लगे वह मर चुका है
पूछताछ में बताया कि साथियों के साथ मिलकर उसने पूरी घटना को अंजाम दिया। वहां गड़े एक शव को खोदकर बाहर निकाला तथा सेंदला नदी में रखा। बाद में लकड़ी व पेट्रोल से आग लगाकर जला दिया। मरने का नाटक करते हुए फरार हो गया तथा अहमदाबाद जाकर छुप गया, ताकि लोगों को यहीं लगे कि वह मर चुका है।
https://tinyurl.com/mr2z24hz … पहले सिपाही की हत्या और अब चौकी में घुसकर पुलिस प्रभारी से मारपीट, तो क्या पुलिस का इकबाल ही खत्म हो रहा… जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/5n6b7bb2 … शराब ठेकेदारों की दबंगई: लाठी के जोर पर गुजराती पर्यटकों से लूट खसोट- लाठियों से मारपीट – वीडियो वायरल … जानिए विस्तृत समाचार…