हाईवे पर अवैध वसूली कर रहे परिवहन निरीक्षक
- ट्रकों को रूकवा कर वसूल रहे पांच-पांच सौ रुपए
- सिरोही में तैनात निरीक्षक पर एसीबी जयपुर में मामला दर्ज
सिरोही. परिवहन विभाग (Transport department) में एंट्री के नाम पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है। हाईवे पर ट्रकों को रूकवा कर पांच-पांच सौ रुपए वसूले जा रहे हैं। ओवरलोड या कागजातों की कमी मिलने पर यह राशि ज्यादा भी हो सकती है। सिरोही परिवहन विभाग में तैनात निरीक्षक (inspector) गौरव सक्सेना (gourav saksena) पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भी इसी तरह का एक मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर अवैध रूप से वसूली के मामले में एक व्यक्ति ने एसीबी जयपुर (acb_jaipur) को वीडियो मुहैया करवाया था। इसके बाद एसीबी ने परिवहन निरीक्षक गौरव सक्सेना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।#Case registered against inspector posted in Sirohi in ACB Jaipur- Transport inspector making illegal collection on highway
उथमण टोल प्लाजा पर चल रही वसूली
उथमण टोल प्लाजा के समीप ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जा रही थी। ट्रकों को रूकवा कर पांच-पांच सौ रुपए वसूलने का काम चल रहा था। एसीबी तक पहुंचे परिवादी ने इस सम्बंध में अधिकारियों को वीडियो भी मुहैया कराया। इसमें संविदाकर्मी गुलाबसिंह के साथ परिवहन निरीक्षक गौरव सक्सेना भी नजर आ रहे थे।
फिर भी बदस्तूर चल रही अवैध वसूली
अब इस मामले में एसीबी परिवहन निरीक्षक समेत अन्यों को भी जांच के लिए बुला सकती है। वैसे इस तरह का मामला दर्ज होने के बाद भी परिवहन विभाग के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है। उडऩदस्ते अब भी अवैध वसूली में लगे हुए हैं।
https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/mr2z24hz … पहले सिपाही की हत्या और अब चौकी में घुसकर पुलिस प्रभारी से मारपीट, तो क्या पुलिस का इकबाल ही खत्म हो रहा… जानिए विस्तृत समाचार…