आग का गोला बनी चलती निजी यात्री बस, बाल-बाल बचे लोग
- गुजरात से जोधपुर जा रही बस में अचानक लगी आग
- दमकल वाहन पहुंचने से पहले ही बुरी तरह से जल गई बस
पाली. गुजरात से जोधपुर जा रही निजी यात्री बस में सुमेरपुर के समीप अचानक आग लग गई। एसी स्लीपर बस होने से आग की लपटों से ज्यादा नुकसान का अंदेशा था, लेकिन गनीमत रही कि लोग बाल-बाल बच गए। बाद में सभी यात्रियों को दूसरी बस से आगे भेजा गया। आधी रात को हुए इस हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही।
जानकारी के अनुसार गुजरात ट्रावेल्स (gujrat travels) की निजी बस जोधपुर जा रही थी। देर रात करीब बारह बजे सुमेरपुर (sumerpur) से गुजरते समय बस के इंजन से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते बस में आग की लपटें फैल गई। इस दौरान तत्काल ही बस रोक दी गई तथा यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया।#A gujrat travels bus going from Gujarat to Jodhpur suddenly caught fire in sumerpur
खिड़कियों से निकले बाहर
आग की लपटों को देखकर यात्रियों में भय का माहौल हो गया। बस में सो रहे लोगों ने तत्काल ही बाहर निकलने का प्रयास किया। इसके लिए कई लोग खिडक़ी तोडक़र बाहर निकले। वहीं, कई लोगों को दरवाजे से निकाला गया। हादसे में यात्रियों को किसी तरह के नुकसान का कोई समाचार नहीं है।
आग से बस पूरी तरह जल गई
शहर में गांधी चौक के पास से गुजरते समय इंजन में आग दिखी। चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। दमकल को कॉल किया गया। इस दौरान बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। इंजन में लगी आग बढऩे से पूरी बस लपटों में घिर गई। बाद में दमकल वाहन पहुंचा तथा आग बुझाई, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
https://tinyurl.com/ykhfhm9h … एसीबी की नजर में आने के बाद भी आखिर किसकी शह पर चल रही हाईवे की चौथ वसूली – दो माह में ही दो बार जयपुर एसीबी तक पहुंचा मामला … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/2wvdn8kk … मौन स्वीकृति से शराब ठेकों में चल रहे अवैध बाड़े – बड़ा सवाल यही कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए आखिर आंखें मूंद रखी है तो क्यों … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/k7ncku94 … इंश्यारेंस राशि हड़पने के लिए दूसरे का शव जलाकर मरने का नाटक- जमीन में गड़े शव को खोदकर बाहर निकाला और अधजला छोड़ फरार हो गया … जानिए विस्तृत समाचार…