सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

पूरा सिस्टम ही कॉलेप्स, मंडे मीटिंग में खाने आते हैं चाय-बिस्कुट

  • बिजली समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक ने लगाए आरोप

सिरोही. युवक कांग्रेस की ओर से किसानों के समर्थन में मंगलवार को यहां धरना-प्रदर्शन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने भाजपा को आड़े हाथों लिया।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की समस्याओं से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है। पंचायत समितियों में काम लेकर जाने वाले सरपंचों से भी कमीशन व सिस्टम सेट करने की बात कहते हैं। चुने हुए जनप्रतिनिधियों से कमीशन मांगा जा रहा है। अगर कोई सरपंच उनके गलत कार्य के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ ही जांच शुरू कर दी जाती है। जनता के काम नहीं हो रहे हैं। पूरा सिस्टम ही मानों धराशायी हो गया है। अधिकारी मंडे मीटिंग के नाम पर भी केवल चाय-बिस्कुट खाकर लौट आते हैं। पूर्व विधायक चेतावनी दी कि मैं केवल चुनाव हारा हूं, हिम्मत नहीं हारा। जहां भी किसी को जरूरत पड़ेगी, किसी को पीडित करोंगे तो मैं हर वर्ग के साथ पहले भी खड़ा रहा हूं और आगे भी रहूंगा।

https://tinyurl.com/ykhfhm9h … एसीबी की नजर में आने के बाद भी आखिर किसकी शह पर चल रही हाईवे की चौथ वसूली – दो माह में ही दो बार जयपुर एसीबी तक पहुंचा मामला … जानिए विस्तृत समाचार…

डिस्कॉम चेयरमैन को बताई जिले की समस्या
धरना स्थल पर पूर्व विधायक ने डिस्कॉम चैयरमेन आरती डोगरा से मोबाइल पर बातचीत कर सिरोही जिले की बिजली समस्या से अवगत कराया। बताया कि जिले में जले हुए ट्रांसफार्मर को तक रिपलेस नहीं किया जा रहा है। मांग पत्र भरने के एक साल बीत जाने के बाद भी 2531 कनेक्शन लंबित पड़े हैं। जिन 35 केवी जीएसएस का डेढ़ वर्ष पूर्व कार्य शुरू हुआ था वे कार्य ठप हैं। किसानों को सवेरे के ब्लॉक में कम वॉल्टेज बिजली देने से उपकरण जल रहे हैं। इस पर चेयरमैन ने प्राथमिकता के आधार पर स्थिति में सुधार के लिए आश्वस्त किया।

https://tinyurl.com/45c3kbyf … कार्यकाल की अंतिम बैठक में कचौरी व कतली खाकर कमिश्नर की निंदा – आयुक्त ने बुलाया और नदारद रहे- पार्षदों ने कहा चार्ज नहीं है तो किस लिहाज से कर रहे आयुक्त पद पर काम … जानिए विस्तृत समाचार…

अधिकारियों को धरना स्थल पर ही सौपा मांग पत्र
उधर, डिस्कॉम अभियंता तरूण खत्री, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा ने धरना स्थल पर पूर्व विधायक से बातचीत की। अधिकारियों को यहीं पर बिजली की समस्याओं का मांग पत्र सौंपा गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जल्द ही सारी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। जले हुए ट्रांसफार्मर रिप्लेस करने, आधारभूत ढांचा तैयार हो चुके कनेक्शन जोडक़र दस दिन में बिजली आपूर्ति शुरू करने, मांग पत्र भरे हुए कनेक्शन 31 मार्च से पूर्व जोडऩे की बात कही। अन्य समस्याओं को लेकर भी जल्द ही समाधान किए जाने का भरोसा दिलाया।

https://tinyurl.com/mr2z24hz … पहले सिपाही की हत्या और अब चौकी में घुसकर पुलिस प्रभारी से मारपीट, तो क्या पुलिस का इकबाल ही खत्म हो रहा… जानिए विस्तृत समाचार…

अब मंत्री से मिल रहे हैं तो 11 माह तक कहां थे
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि युवक कांग्रेस की ओर से धरना दिए जाने का अल्टीमेटम मिलने के बाद सिरोही के लिए मंत्री से मुलाकात कर रहे हैं। जनता की समस्याओं पर ध्यान देना होता तो 11 माह हो गए तब तक मंत्रीजी कहां थे। धरने की चेतावनी देने के बाद यह सब नाटक करने की क्या जरूरत है। सिलदर, सनपुर व वाण में 33 केवी जीएसएस का कार्य शुरू किया था लेकिन 12 माह से कार्य बिलकुल बंद है। जन समस्याओं का समाधान हो जाए तो हमें धरना देने की कोई जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

https://tinyurl.com/2ht9jvxs … ठेकों पर लूट खसोट और ठेकेेदारों को मिल रही क्लीन चिट – आबकारी सीआई बोले झगड़े होते रहते हैं ओवर रेट जैसी कोई बात नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

धरने से नदारद रहे जिलाध्यक्ष व विधायक
जिले में कांग्रेस के एकमात्र विधायक मोतीराम है। रेवदर से आने वाले विधायक इस धरना प्रदर्शन में नदारद रहे। वहीं, जिलाध्यक्ष आनंद जोशी भी धरने में नजर नहीं आए। यह भी दिलचस्प है कि वे भी रेवदर से ही आते हैं। युवक कांग्रेस के इस प्रदर्शन में जब जिलेभर से कई पदाधिकारी आ गए हो तब एकमात्र विधायक व जिलाध्यक्ष का नदारद रहना कुछ खटकता है।

https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें  … जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए बनानी पड़ी धरने की रूपरेखा
धरने के दौरान पूर्व विधायक ने बताया कि अभी धरना प्रदर्शन करने की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन जला हुआ ट्रांसफार्मर समय पर नहीं बदले जाने का मामला ध्यान में आया तो धरने की रूपरेखा बनानी पड़ी। बताया कि दीपावली पर एक कार्यकर्ता लक्ष्मीबाई अपने साथ एक महिला को लेकर आईं और बताया कि जला हुआ ट्रांसफार्मर डेढ़ माह से नहीं बदला जा रहा है। जनता की समस्याओं के लिए सरकार व प्रशासन को नींद से जगाना आवश्यक है।
https://tinyurl.com/5n6bzwy4 … आग का गोला बनी  गुजरात से जोधपुर जा रही निजी यात्री बस- दमकल वाहन पहुंचने से पहले ही बुरी तरह से जल गई … जानिए विस्तृत समाचार…

https://tinyurl.com/5h5ccjta … जन समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं जनता से सीधे जुड़ाव के लिए सांसद ने शुरू किया सुविधा केंद्र -कुर्सी को नमन कर किया आगाज … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button