- रक्षा मंत्रालय की डिफेंस प्लानिंग बैठक में सम्मिलित हुए जालोर सांसद
सिरोही. दिल्ली में गुरुवार को रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित डिफेंस प्लानिंग मीटिंग में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसमें सदस्य के तौर पर जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भी शिरकत की। उन्होंने सेना के जरिए गांवों में मूलभूत जरूरतों के विकास को लेकर सुझाव दिया।
उन्होंने पोकरण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमाएं स्थापित किए जाने का भी सुझाव रखा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान के सान्निध्य में आयोजित बैठक की अध्यक्षता राधा मोहन सिंह ने की। इसमें भारत की तीनों सेनाओं के अधिकारी व रक्षा समिति के सदस्यों की मौजूदगी रही।
https://shorturl.at/NsVSj … पार्लियामेंट्री डिफेंस स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य बने सांसद लुम्बाराम चौधरी – दिल्ली के सियासी गलियारे तक पहली बार पहुंचे और मिली अहम जिम्मेदारी… जानिए विस्तृत समाचार…
विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
बैठक में सामान्य रक्षा बजट, सैन्य मामलों का विभाग, रक्षा सेवाओं पर पूंजीगत व्यय, रक्षा मंत्रालय ‘सिविल’, रक्षा सेवाओं पर पूंजीगत व्यय और खरीद नीति और रक्षा योजना पर अनुदानों की मांगों आदि पर चर्चा की गई।
रणनीतिक दृष्टिकोण है अडप्टिव डिफेंस’
बैठक में डिफेंस कमेटी अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने कहा कि अडप्टिव डिफेंस एक रणनीतिक दृष्टिकोण है, जिसमें किसी देश की सैन्य और रक्षा प्रणाली उभरते खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए निरंतर विकसित होती है। अडप्टिव डिफेंस केवल जो हुआ है उसका जवाब देना नहीं है, बल्कि जो हो सकता है उसका पूर्वानुमान लगाना और उसके लिए सक्रिय रूप से तैयारी करना है। संक्षेप में, यह कि इसमें अप्रत्याशित और बदलती परिस्थितियों के बावजूद अनुकूलन, नवाचार और विकास करने की मानसिकता और क्षमता विकसित करना शामिल है।
हमारे सांसद ने बैठक में दिए ये सुझाव
जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी ने राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण में किए गए परमाणु परीक्षण की स्मृति को स्थाई बनाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि परमाणु परीक्षण करने वाले एपीजे अब्दुल कलाम व पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा लगाने का सुझाव रखा। साथ ही सीमावर्ती गांवों में सेना के माध्यम से पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़ का विकास किया जाए, ताकि सेना व ग्रामीणों के बीच सहज वातावरण बन सके।
https://tinyurl.com/dmfm7jdw … कागजों में बन गई दस लाख की सडक़ें! – सालभर पहले लगाए थे दो जगह बोर्ड, अब वे भी नदारद – जिला मुख्यालय पर ही पीडब्ल्यूडी का कारनामा … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/bddrjjxb … परिवहन विभाग में सुविधा शुल्क लेकर बना रहे ड्राइविंग लाइसेंस- वाहन चलाना आए या नहीं पर लाइसेंस बन सकता है- एजेंटों के जरिए पहुंच रहा मोटा पैसा … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/49mx58e3 … जिले में शराब की पौने दो सौ दुकानें हैं स्वीकृत और अवैध पांच सौ पार- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में गोदामों में चल रही शराब की अवैध दुकानें … जानिए विस्तृत समाचार…