- पानी की मांग के लिए जालोर शहर में प्रदर्शन
- शहर में ट्रैक्टर ट्रॉलियों से अधिकतर रास्ते किए बंद
जालोर. जवाई बांध से जालोर को पानी देने की मांग करते हुए किसानों का प्रदर्शन उग्र हो गया। किसान यहां अपनी मांगों के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, बुधवार को शहर में चक्का जाम किया गया। किसानों ने कलक्ट्री के गेट पर जाम लगाया तथा शहर के विभिन्न हिस्सों में भी ट्रैक्टर ट्रॉलियां लगाकर रासते बंद किए। आंदोलन भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में चल रहा है। इसमें जालोर के लिए जवाई बांध से पानी का हक तय करने व बीमा क्लेम दिलाने सहित कई मांग शामिल है। किसानों ने जवाई नदी को पुनर्जीवित किए जाने की भी मांग रखी। मुख्य मार्गों पर जाम से शहर में कई घंटों तक यातायात बाधित रहा।
पूरी तरह बाधित रहा आवागमन
तिलक द्वार से अस्पताल चौराहा व कलक्ट्री तक मार्ग पूरी तरह जाम रहा। वहीं, मानपुरा कॉलोनी, शिवाजीनगर, जैन बोर्डिंग, आहोर चौराहा, राजेंद्रनगर समेत अन्य रासतों पर जाम से मानों पूरा शहर थम सा गया। किसान सुबह से शाम तक कलक्ट्री गेट पर जमे रहे।
केंद्रीय गृहमंत्री ने पूरा नहीं किया वादा
धरान-प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कहा कि जवाई बांध के पानी पर जालोर का पूरा हक है। इसके लिए मात्रा निर्धारित किए जाने की दरकार है। विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने पर जवाई नदी को पुनर्जीवित करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं किया। कई वर्षों से किसान जवाई नदी का पानी मांग रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।
सिर्फ बाढ़ ही हमारे खाते में, जो बर्दाश्त नहीं
वक्ताओं ने कहा कि जवाई बांध पर जालोर का हक निर्धारित करना आवश्यक है। बांध ओवरफ्लो होने पर बाढ़ की स्थिति बनती है तो जालोर को ही नुकसान होता है। बाढ़ झेलने के लिए जालोर और आम दिनों पानी व जोधपुर को पानी भेजना यह दोहरी नीति है, जो किसानों को अब सहन नहीं होगी।
कई मुद्दों पर रखी किसानों ने मांग
धरने के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांध बनने के बाद जवाई नदी में पानी का प्रवाह बंद होने से कुओं का जलस्तर नीचे चला गया है। बांध का एक तिहाई हिस्सा रिचार्ज के लिए नदी में छोडऩे की दरकार है, ताकि पानी की गुणवत्ता बढ़ एवं किसानों को भी फायदा हो सके। जवाई नदी के कैचमेंट एरिया में बने छोटे बांधों से पानी वाष्पीकरण होकर बर्बाद हो रहा है, उस पर ध्यान देने की जरूर है। भू रिचार्ज के लिए योजना बनाए जाने, जल नीति 2010 को लागू करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पुराने बकाया क्लेम दिलाने समेत अन्य मुद्दों पर किसानों ने मांग रखी है।
https://tinyurl.com/bddrjjxb … परिवहन विभाग में सुविधा शुल्क लेकर बना रहे ड्राइविंग लाइसेंस- वाहन चलाना आए या नहीं पर लाइसेंस बन सकता है- एजेंटों के जरिए पहुंच रहा मोटा पैसा … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/ykhfhm9h … एसीबी की नजर में आने के बाद भी आखिर किसकी शह पर चल रही हाईवे की चौथ वसूली – दो माह में ही दो बार जयपुर एसीबी तक पहुंचा मामला … जानिए विस्तृत समाचार…