नींव खुदाई के दौरान पुरानी दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत
![Jalore/sayla. Three labourers died when a wall collapsed while digging the foundation of a school in Poshana village.](https://rajasthandeep.com/wp-content/uploads/2024/11/sayla-2-780x470.jpg)
- तकनीकी अधिकारियों की गैर मौजूदगी में चल रहा था कार्य
- दीवार के पास ही चल रही थी खुदाई, मिट्टी धंसने से धराशायी
जालोर. पोषाणा गांव में स्कूल की नींव खोदते समय दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला सायला थाना क्षेत्र के पोषाणा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। यहां पुरानी दीवार के समीप ही नींव खुदाई चल रही थी। इस दौरान मिट्टी धंसने से दीवार धराशायी हो गई। समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रहे इस कार्य के दौरान कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था। माना जा रहा है कि तकनीकी अधिकारियों की गैर मौजूदगी में ही ठेकेदार ने कार्य शुरू कर दिया था।
बाड़मेर व सांचौर निवासी मजदूरों की मौत
जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिला निवासी मजदूर यहां कार्यरत थे। मलबे में दबे कंगाऊ (बाड़मेर) निवासी वीरमाराम (४०) पुत्र चेनाराम जाट, लालजी की डूगरी (सांचौर) निवासी मोहनलाल (२३) पुत्र रतनाराम जाट व धनाऊ (बाड़मेर) निवासी भैराराम (40) पुत्र भूराराम राव की मौत हो गई। इनके शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए।
गंभीर घायल को आगे रैफर कर दिया
हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया। मलबा हटाकर मिटटी में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। गंभीर घायल धनाऊ-बाड़मेर निवासी जगदीश पुत्र भूराराम राव अस्पताल ले जाया गया, जहां से आगे रैफर कर दिया गया।
धराशायी हो गई पुरानी दीवार में दबे मजदूर
बताया जा रहा है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत पोषाणा स्कूल में भवन निर्माण किया जा रहा था। विद्यालय की पुरानी चारदीवारी के पास ही नींव खोदी गई थी। गुरुवार सुबह नींव से मिट्टी निकाल कर समतल करते समय नजदीकी पुरानी दीवार धराशायी हो गई। नींव में उतरे चार में से तीन मजदूरों की मौत हो गई तथा एक जना घायल हो गया। नींव के बाहर भी तीन मजदूर खड़े थे।
न तकनीकी अधिकारी थे और न प्रधानाचार्य
समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय में 30 लाख की लागत से एक कमरा तथा पुस्तकालय का निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ है। ठेकेदार ने बगैर तकनीकी अधिकारियों की मौजूदगी में ही कार्य शुरू कर दिया। ऐसे में दीवार के पास नींव खुदाई से हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रधानाचार्य भी इस दौरान मौजूद नहीं थे।
https://tinyurl.com/47ehmp4e … लोकेशन में दिखाया गोदाम और लगाया शराब ठेका- पंचायत की शिकायत के बावजूद ताक पर कायदे- आबकारी महकमे की मिलीभगत से चल रही अवैध दुकानें… जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/dmfm7jdw … कागजों में बन गई दस लाख की सडक़ें! – सालभर पहले लगाए थे दो जगह बोर्ड, अब वे भी नदारद – जिला मुख्यालय पर ही पीडब्ल्यूडी का कारनामा … जानिए विस्तृत समाचार…