
- पीडब्ल्यूडी, जेजेएम व वन विभाग अधिकारियों को लिया आड़े हाथ
- जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक
सिरोही. सांसद लुम्बाराम चौधरी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। जल जीवन मिशन, सडक़, बांध निर्माण समेत मुद्दों पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को डांट पिलाई। साथ ही चेताया कि जनता के काम करने में कोताही की तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत कार्य कर रहे ठेकेदारों ने सडक़ों को तोड़ दिया है और कई जगह पाइप लाइन तक टूटी पड़ी है तो कहीं टंकियां लीकेज है। इस तरह का कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने व पेनल्टी वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सांसद ने अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ बैठकों में आने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, विधायक समाराम गरासिया, प्रधान हंसमुख मेघवाल, राधिका देवासी, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार, सीईओ प्रकाशचंद्र अग्रवाल समेत जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
अवैध शराब के मुद्दे पर जवाब देने वाला कोई नहीं था
समिति सदस्य की ओर से शराब की अवैध बिक्री को लेकर मुद्दा उठाया गया। इस पर सांसद ने आबकारी विभाग से जवाब पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पूछा गया कि आबकारी से कौन आया है तो पता चला कि आबकारी विभाग से कोई प्रतिनिधि बैठक में हाजिर ही नहीं था। उल्लेखनीय है कि जिले में नकली शराब की बिकवाली व अवैध रूप से शराब बेचे जाने के मामले सामने आने के बावजूद आबकारी महकमा ढिलाई बरत रहा है। यहां तक कि महत्वपूर्ण बैठकों से भी अधिकारी नदारद नजर आते हैं।
नियम विरुद्ध तरीके से हुए कार्यों की जांच के निर्देश
सांसद ने प्रगतिरत विकास कार्यों को और अधिक गति प्रदान करने के निर्देंश दिए। अधिकारियों से कहा कि अभी तक कुछ ऐसे कार्य है, जो स्वीकृत हुए पर चालू नहीं हो पाए। उन्हें निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। बिजली, पेयजल, सडक़ व अन्य विभागों में नियम विरुद्ध तरीके से हुए कार्यों की जांच के निर्देश दिए। कृषि बीमा योजना में ग्राम सर्वे के समय अधिकारी व कार्मिकों को मौजूद रहकर फसल बीमा करने व मनरेगा में पक्के कार्यों की स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए।
विधायक बोले: निशुल्क दवा से आराम नहीं आया
विधायक समाराम गरासिया ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली निशुल्क दवा पर सवाल उठाया। कहा कि वे अपनी बच्ची को लेकर अस्पताल गए थे, लेकिन वहां से मिली दवाइयां खाने के बाद भी आराम नहीं हुआ। बाजार से खरीदकर लाई दवाइयों से आराम हुआ। इस पर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने भी कहा कि यह सही बात है। इस मामले में विभागीय स्तर पर लिखा जाना चाहिए।
अवैध खनन मामले में कार्रवाई को लेकर निर्देश
बैठक में गुलाबगंज से माउंट आबू सडक़ निर्माण, रोवाड़ा घाटा व अन्य वन क्षेत्र में हुए स्वीकृत कार्यों के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए गए। पिण्डवाड़ा में जनापुर सर्किल पर ब्रिज को लेकर जानकारी ली गई। सिरोही व सरूपगंज में कृषि उपज मंडी सुचारू करने को लेकर निर्देश दिए। खनन विभाग को अवैध खनन मामले में कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए गए। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधरोपण पर ध्यान देने की बात भी कही गई। सिरोही-डोडुआ सडक़ की जांच करने के निर्देश दिए गए।
https://tinyurl.com/4m9s62fm … हत्या, हादसा या सुसाइड: राजकीय मेडिकल कॉलेज में छात्र की मौत- देर रात तक कमरे में अध्ययनरत था छात्र, सुबह शव मिला… जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/dmfm7jdw … कागजों में बन गई दस लाख की सडक़ें! – सालभर पहले लगाए थे दो जगह बोर्ड, अब वे भी नदारद – जिला मुख्यालय पर ही पीडब्ल्यूडी का कारनामा … जानिए विस्तृत समाचार…