दिन रह गए कुल जमा तीन और जमा नहीं हो पाए नामांकन भी
- पांच में से तीन पंचायत समितियां अब भी शून्य पर, जिला परिषद में दो दिनों में सिर्फ दो ने जमा करवाए नामांकन
- जिला परिषद व पंचायत समितियों में चुनाव
सिरोही. पंचायतराज चुनाव के तहत जिला प्रमुख व प्रधान पद की दावेदारी जताई जा रही है, लेकिन दावेदार अपना मानस भी तय नहीं कर पाए हैं। लग रहा है कि राजनीतिक दल भी अपना होमवर्क पूरा नहीं कर पाए हैं। शायद यही वजह है कि नामांकन जमा कराने में देरी हो रही है। अंतिम तिथि में कुल जमा तीन दिन शेष रहे हैं, जबकि जिला परिषद में दो दिनों में केवल दो जनों ने ही नामांकन दायर किए हैं। वही पांच में से तीन पंचायत समितियां अब भी शून्य पर है। जिला परिषद में पहले ही दिन तीन अनारक्षित सीटों पर एक ही अभ्यर्थी ने एक-एक नामांकन जमा करवाया था। गुरुवार को वार्ड-12 से एक नामांकन जमा हुआ। पंचायत समिति सदस्यों के लिए रेवदर के वार्ड- 14 व 19 से एक-एक अभ्यर्थियों ने कुल दो नामांकन एवं पिंडवाड़ा के वार्ड- 05 से एक अभ्यर्थी ने दो एवं वार्ड- 13 से एक अभ्यर्थी ने एक नामंाकन जमा करवाया। दूसरी ओर सिरोही, आबूरोड व शिवगंज पंचायत समितियों में इन दो दिनों में एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ।
अभी दावेदारों से लिए आवेदन
उधर, राजनीतिक दल अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को जगाने के कार्य में जुटे हुए हैं। पदाधिकारियों की बैठकें एवं सम्पर्क अभियान चल रहे हैं। एक राजनीतिक दल ने गुरुवार को सरूपगंज में बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का आह्वान किया। इसमें प्रदेश एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित हुए। चुनाव में दावेदारी पेश करने वाले कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए।
नामांकन 16 तक जमा होंगे
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 16 अगस्त को 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 15 अगस्त (रविवार) को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुुत नहीं किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को होगी, जबकि 18 अगस्त को अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके तत्काल बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।