सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

ऊर्जा, साहस और सफलता से भरपूर रहेगा यह साल

  • न्यूमेरोलॉजिस्ट का आकलन: इस वर्ष का स्वामी मंगल है, जो सबका मंगल करेंगे

सिरोही. बस कुछ ही दिनों में नया साल 2025 शुरू हो जाएगा। न्यूमेरोलॉजिस्ट (अंक शास्त्र) के लिहाज से नए वर्ष में कई जातक सफलता की सीढिय़ां चढ़ेंगे। इनके लिए यह साल खुशियों भरा रहने वाला है। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और व्यापार में उत्तरोत्तर प्रगति रहेगी। वहीं, वैवाहिक सम्बंधों में मधुरता या जीवन साथी मिलने की उम्मीद है।

टेरो रीडर व न्यूमेरोलॉजिस्ट एस्ट्रोलॉजर उर्वी रावल ने बताया कि अंक ज्योतिष में एक से 9 तक के अंकों का विशेष महत्व होता है। आपका मूलांक आपकी जन्मतिथि के अंकों के योग से तय होता है। उदाहरणार्थ यदि आपकी जन्म दिनांक किसी भी माह के एक, 10, 19, 28 है तो जन्म दिनाक का योग मूलांक कहलाएगा अर्थात इनका मूलांक एक रहेगा। इसी तरह वर्ष 2025 का कुल योग 9 है एवं इसका स्वामी मंगल है। मंगल ग्रह का प्रभाव इस साल को ऊर्जा, साहस और सफलता से भरपूर बनाएगा। टेरो रीडर व न्यूमेरोलॉजिस्ट एस्ट्रोलॉजर उर्वी रावल की नजर में वर्ष-2025 के दौरान इन मूलांक वाले जातकों के भविष्य का आकलन कुछ इस तरह रहेगा।

https://tinyurl.com/mu7u2ejf … .तो क्या शिकार के लिए कसे शिकंजे में फंसा पैंथर? – पैंथर फंसने जैसा मजबूत फंदा आखिर लगाया भी तो क्यों- शिकार की घटनाओं से इनकार भी नहीं कर सकते- रेस्क्यू में जुटा जंगलात महकमा… 

मूलांक एक
वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों के लिए बहुत अच्छी सफलता देने वाला नहीं होगा। दांपत्य जीवन की मधुरता में कमी आ सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता संभव है। इस साल खानपान पर विशेष तौर से ध्यान दे। कार्य क्षेत्र व प्रतियोगी परीक्षाओं व जमीन जायदाद से संबंधित कार्यों में सफलता मिल सकती है। नया घर खरीदने व नवीन कार्य की शुरुआत भी हो सकती है।

https://tinyurl.com/3r7npdd6 … सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में सांसद ने लगाई फटकार- नदारद रहे एनएच के अधिकारी को नोटिस थमाने के निर्देश- कामयाब नहीं हो पाई सांसद को गुमराह करने की कोशिश … 

मूलांक 2
आपका व्यक्तिगत जीवन अपेक्षाकृत शांत और संतुलित रहेगा। परिवार के साथ संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। खासकर पहली छमाही में करियर में उन्नति के अच्छे अवसर मिलेंगे। वित्तीय दृष्टिकोण से यह वर्ष बहुत लाभकारी रहेगा। मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने व नियमित व्यायाम, संतुलित आहार को आदत में शुमार करना होगा एवं ध्यान-योग फायदेमंद रहेगा। रिश्तों में सामंजस्य रहेगा। अविवाहितों के शादी का योग है तथा शादीशुदा के लिए संतान का योग बन रहा है। छात्रों को मेहनत का अच्छा फल मिलेगा।

https://tinyurl.com/2xs7s2u9 … मंडार से पार हो गई शराब भरी निजी यात्री बस, गुजरात में घुसते ही पकड़ा- आखिर लोकल पुलिस की नजरों से कैसे बच रहे तस्कर … जानिए विस्तृत समाचार…

मूलांक 3
पारिवारिक जीवन अनुकूल व परिवार का सहयोग मिलेगा। रिश्ते में पहले से विवाद बना हुआ है तो समाधान होगा। व्यापार व कार्यक्षेत्र मे सफलता एवं नौकरीपेशा को प्रमोशन मिलेगा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में सफलता मिलेगी। आर्थिक रूप से समय अच्छा है खर्च पर नियंत्रण रखे। अविवाहित के लिए शादी का योग बनेगा।

https://tinyurl.com/ynsnkh3b … कांग्रेस के प्रदेशस्तरीय नेताओं का आगमन और निभाई औपचारिकता – पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत बोले उपचुनाव को जनता का मैंडेट नहीं समझा जाएगा … 

मूलांक 4
आर्थिक मामलों में थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी, कार्य क्षेत्र में सावधानी रखने की आवश्यकता है। रिश्तों में विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखे। इस साल निवेश सोच समझकर करने की जरूरत है। कोई भी निवेश नुकसान दे सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से इस साल पेट से संबंधित समस्याओं का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। खान पान पर नियंत्रण रखे। ब्लैडर से जुड़ी समस्याएं और मूत्र संक्रमण का खतरा रहेगा।

https://tinyurl.com/yyp2awz5 … सांसद लुम्बाराम चौधरी ने  दिशा की बैठक में अधिकारियों को डांट पिलाते हुए कहा कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं- नियम विरुद्ध तरीके से हुए कार्यों की जांच के निर्देश – अवैध शराब के मुद्दे पर जवाब देने वाला कोई नहीं था …

मूलांक 5
परिवार तथा समाज में मान सम्मान मिलेगा, परिवार को समय दे।
नौकरी वालों के लिए साधारण समय रहने वाला है। कार्य क्षेत्र में थोड़ी लापरवाही ज्यादा नुकसान कर सकती है। व्यापार वर्ग को अच्छा लाभ मिलेगा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को कठिन मेहनत करनी पड़ेगी। आर्थिक जीवन मिलाजुला रहेगा। कार्य स्थल से ठीक लाभ रहने से स्थिति मजबूत बनेगी। वैवाहिक जीवन साल के शुरुआत में अच्छा रहेगा। मार्च के बाद पारिवारिक जीवन में तनाव रह सकता है।

https://tinyurl.com/n27xctty …  आबूरोड में फिर मिली नकली शराब, खेत के बाड़े से बड़ी खेप जब्त- साख बचाने के लिए आबकारी ने दिखाई कार्रवाई- बेपरवाह कार्मिकों की जिम्मेदारी तक तय नहीं …

मूलांक 6
व्यापार के क्षेत्र मे औसत परिणाम रहेगा। विलासिता से संबंधित व्यवसाय में लाभ होगा। करियर, सफलता, धन एवं नौकरी पेशा को लाभ होगा। आत्मविश्वास में कमी से निर्णय लेने में समस्या हो सकती है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा तथा दांपत्य जीवन एवं प्रेम संबंधों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। पुराने संबंध टूटकर नए संबंध स्थापित हो सकते हैं।

https://tinyurl.com/4889422d … कालिका के सुरक्षा कवच में रहेगी बालिका- महिला अपराध की रोकथाम के लिए सिरोही व आबूरोड में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट शुरू … जानिए विस्तृत समाचार…

मूलांक 7
जो लोग राजनीति या समाज सेवा से जुड़े हुए हैं उनके लिए समय बहुत ही शानदार रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्र और राजनीतिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। नई नौकरी या व्यापार शुरू होगा। संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। छात्रों को विदेश में पढ़ाई के अवसर मिल सकते हैं। प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से साल 2025 अच्छा रहने वाला है।

https://tinyurl.com/2d5mp3pz … … तो क्या किसी की मौत या बड़ी दुखांतिका का इंतजार है- नकली शराब मिलने के बावजूद किसी की जिम्मेदारी तय नहीं… जानिए विस्तृत समाचार…

मूलांक 8
यह वर्ष आर्थिक मामलों में सफलता दिला सकता है। व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोग नए अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। नए कार्य शुरू करने से लाभ हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल प्रमोशन और उन्नति के अवसर ला सकता है। निजी जीवन में अपनों के साथ संतुलन बनाए रखना आवश्यक होगा। प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन में सामान्य रूप से अनुकूलता बनी रहेगी। उतार-चढ़ाव वाला वर्ष होने से धैर्य से कार्य करने की आवश्यकता रहेगी।

https://tinyurl.com/3s8dfate … राज्यमंत्री के पुत्र की खेल संघ के रास्ते राजनीति में एंट्री – कांग्रेस समर्थित पदाधिकारियों के कब्जे वाले खेल संघ में बड़ा बदलाव-जानिए किसे मिला कौनसा पद… 

मूलांक 9
यह वर्ष आपकी योग्यता के अनुसार सफलता लेकर आया है। सभी मंगलकामनाएं पूरी होने के आसार हैं। नौकरीपेशा को प्रमोशन व इंक्रीमेंट का योग बन रहा है। अचानक धन लाभ व कई स्रोतों से आमदनी मिलना शुरू होगी। कोई भूखंड, मकान, दुकान व वाहन खरीद के योग हैं। पारिवारिक जीवन बढिय़ा रहेगा। अध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा। खूब यात्राएं करेंगे और विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं। जीवनसाथी के माध्यम से भी किसी न किसी प्रकार का लाभ होगा। जीवनसाथी की जॉब भी लग सकती है। शिक्षा और संतान को लेकर यह वर्ष बहुत अच्छा रहेगा। अविवाहितों के लिए शादी का योग बन रहा है।

http://surl.li/wqcipr … परिवहन विभाग ने निजी हाथों में सौंपा सरकारी सिस्टम!- जिम्मेदारों की नाक के नीचे काम कर रहे निजी लोग- विभागीय डॉक्यूमेंट तक इनके हाथ से निकल रहे- आखिर इनका वेतन कौन वहन कर रहा और क्यों… 

https://tinyurl.com/353desr2 … ड्राइविंग की एबीसीडी जाने बगैर वाहन दौड़ेंगे तो कैसे रूकेंगे सडक़ हादसे – हादसों का ग्राफ गिराने की कवायद पर पानी फेर रहा परिवहन विभाग … जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button