
- निवर्तमान सभापति समेत चार जनों को थमाया नोटिस
- अवैध निर्माण रोकने व स्वीकृति अनुरूप कार्य करने के निर्देश
सिरोही. शहर में कायदों को ताक पर रखते हुए चल रहे निर्माण कार्यों पर अब नगर परिषद ने शिकंजा कसना शुरू किया है। अवैध रूप से एवं स्वीकृति के विपरित हो रहे निर्माण कार्यों को रोके जाने के आदेश जारी किए गए हैं। नगर परिषद की ओर से चार जनों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें निवर्तमान सभापति भी शामिल है।
शिकायतों के बाद कमेटी ने की जांच
बताया जा रहा है कि प्रशासक (अतिरिक्त जिला कलक्टर) के आदेश पर नगर परिषद क्षेत्र सिरोही में हो रहे बिना अनुमति अवैध निर्माण एवं भवन निर्माण स्वीकृति के विपरित हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर आमजन व जनप्रतिनिधियों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है। प्रशासक के निर्देशानुसार आयुक्त की ओर से गठित समिति ने जांच की नोटिस जारी किए हैं।
नोटिस जारी कर कार्यवाही कर रहे
आयुक्त के अनुसार संजीव जैन (प्रबंधक, संजीवनी हॉस्पीटल, सिरोही), सुरेश प्रजापत/थानाराम प्रजापत, सार्दुलपुरा वाटिका, अमितकुमार/रमेशकुमार मालवीय, अनादरा रोड व महेन्द्रकुमार मेवाड़ा, लक्ष्मी मार्केट, सरजावाव गेट को नोटिस जारी किए गए हैं।
अवैध निर्माण कार्य रोकने के निर्देश
आयुक्त के अनुसार अवैध निर्माण एवं स्वीकृृति के विपरित हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर नोटिस जारी किए हैं। साथ ही नगर पालिका अधिनियम के तहत इनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने शहर में अवैध व स्वीकृति विपरित चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर रोकने की चेतावनी दी है। साथ ही नियमानुसार स्वीकृति लेकर कार्य करने की हिदायत दी है।