
- आवेदन के साथ जमा हुए विड्रॉल फॉर्म भी
- निर्विवाद चुनाव और आपसी सहमति रखने की कवायद
सिरोही. भाजपा में संगठन पर्व के तहत चुनाव करवाए जा रहे हैं, लेकिन निर्धारण तो सहमति से ही होगा। या यूं कहे कि प्रदेश के निर्देश पर जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा। इसलिए कि आवेदनों के साथ ही विड्रॉल फॉर्म भी साथ ही लिए गए हैं, ताकि निर्विवाद रूप से किसी एक आवेदक को जिलाध्यक्ष घोषित किया जा सके। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि जिलाध्यक्ष आपसी मर्जी से बनेगा या प्रदेश की पर्ची से। वैसे सिरोही में जिलाध्यक्ष बनने को लेकर अंदरखाने जिस तरह से लॉबिंग चल रही है उससे किसी एक पर दांव खेला जाना भारी मशक्कत का काम भी हो सकता है। चाहे जो हो पर गुरुवार दोपहर तीन बजे आबूरोड में जिलाध्यक्ष पद की निर्वाचन प्रक्रिया किए जाने का कार्यक्रम तय हो चुका है।
भाजपा नेत्री का आवेदन पति लेकर आए
शहर में राज्यमंत्री के सेवा केंद्र में बुधवार रात आठ बजे तक कुल 12 आवेदन लिए जा चुके थे। इसमें से भी 11 आवेदन वापस भाजपा जिला प्रभारी राजेन्द्र कुमार गहलोत के समक्ष जमा भी हो चुके थे। इसमें से एक भाजपा नेत्री का आवेदन भी शामिल है। यह नेत्री जिले की सबसे बड़ी पंचायत में प्रतिनिधि रह चुकी हैं। इस समयावधि के बाद चार आवेदन और लिए गए एवं उसमें से भी तीन वापस जमा हो गए। दिलचस्प रहा कि एक भाजपा नेत्री का आवेदन इसी समयावधि में जमा हुआ और आवेदन भी उनके पति लेकर आए। यह संगठन के लिहाज से प्रदेश में प्रतिनिधि हैं।
ताबड़तोड़ मैसेज भेज प्रक्रिया शुरू की
जिलाध्यक्ष पद के लिए इंतजार की घडिय़ां आखिर समाप्त होने की कगार पर है। संगठन चुनाव के तहत एकदम से ही सिरोही में पदाधिकारियों को मैसेज भेजे गए और आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। बुधवार शाम को आवेदन लेने व जमा कराने की प्रक्रिया के तहत कुल 16 जनों ने आवेदन लिए हैं। इनमें से 14 आवेदन जमा हो चुके हैं। मध्य और अंतिम दौर में लिए गए एक-एक आवेदन अभी जमा होने हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार रात आठ बजे तक ही आवेदन जमा कराने का समय निर्धारित था, लेकिन अब इसे गुरुवार सुबह आठ बजे तक रखा गया है। लिहाजा शेष दो आवेदन भी गुरुवार सुबह तक जमा होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि जिलाध्यक्ष निर्वाचन के लिए गुरुवार दोपहर तीन बजे जिला निर्वाचन अधिकारी ताराचंद जैन व जिला संगठन प्रभारी राजेंद्र कुमार गहलोत, जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, जिला चुनाव सहयोगी जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत व दीपाराम पुरोहित के सानिध्य में निर्वाचन प्रक्रिया की जाएगी।
कुल 26 मतदाताओं की सूची जारी
जिलाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ जिस तरह से प्रक्रिया की जा रही है उसके तहत ही मतदाता सूची भी तत्काल ही रिलीज की गई। कुल 13 मंडल अध्यक्ष एवं इतने ही मंडल प्रतिनिधि इसमें शामिल है। ये सभी जिलाध्यक्ष के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वैसे यह भी तय है कि आवेदन के साथ जमा कराए गए विड्रॉल फॉर्म का उपयोग हो गया तो किसी भी एक आवेदक को निर्विरोध रूप से जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया जा सकता है।
https://shorturl.at/yQigg … भाजपा की बहुप्रतीक्षित सूची जारी, 14 मंडल अध्यक्ष घोषित- सर्वाधिक सिरोही से व सबसे कम आबू पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/lZzGu … कायदों को धत्ता बता रहे भवन निर्माणों पर कसा शिकंजा- निवर्तमान सभापति समेत चार को नोटिस- अवैध निर्माण रोकने व स्वीकृति अनुरूप कार्य करने के निर्देश …