स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई में क्लीनिक व लैब सीज

- फर्जी चिकित्सक को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में दवाइयां जब्त
सिरोही. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को रेवदर तहसील क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक क्लीनिक को सीज कर लिया। यहां से एक फर्जी चिकित्सक को भी गिरफ्तार किया गया है। यह उपचार के साथ ही लैब भी संचालित कर रहा था। अधिकारियों ने यहां से भारी मात्रा में दवाइयां भी जब्त की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश खराड़ी ने बताया कि मगरीवाड़ा गांव में फर्जी तरीके से क्लीनिक संचालित किए जाने की सूचना के बाद कार्रवाई की गई। गांव में लक्ष्मणदास क्लीनिक संचालित कर रहा था। कार्रवाई के दौरान सामने आया कि उसने एक मशीन भी लगा रखी थी, जिससे वह मरीजों के खून की जांच करता था।
महिला के ड्रिप चढ़ती रही, बुजुर्ग उपचार कराने पहुंचे
अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक महिला के ड्रिप चढ़ती मिली। वहीं, एक बुजुर्ग अपना उपचार करवाने आए थे। अधिकारियों ने तत्काल ही एम्बुलेंस बुलाकर मरीजों को सरकारी अस्पताल के लिए रवाना किया।
दवाइयां और लैब के उपकरण बरामद
सूचना के आधार पर सीएमएचओ डॉ .दिनेश खराड़ी ने टीम के साथ दबिश दी। टीम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ.एसपी शर्मा, आरसीएचओ डॉ.रितेश सांखला, बीसीएमओ डॉ.लोंग मोहम्मद, रेवदर सीएचसी प्रभारी डॉ.मुकेश मीणा शामिल रहे। मौके से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाइयां और लैब के उपकरण बरामद किए गए।
बिना डिग्री कर रहा था क्लीनिक संचालन
सीएमएचओ डॉ.दिनेश खराड़ी ने बताया कि मगरीवाड़ा गांव में जांच के दौरान चिकित्सक अपनी डिग्री नहीं दिखा पाया। उसने अपनेआप को फिजियोथैरेपिस्ट बताया, लेकिन उसके पास इसकी भी कोई डिग्री नहीं मिली। पूछा कि फिजियोथैरेपिस्ट है तो वह मरीजों का उपचार व लैब संचालन कैसे कर रहा है, लेकिन इसका कोई जवाब नहीं दे पाया।