खुद के थाने में ही आरोपी बन गया थानेदार

- थानाधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज
- चाचा के साथ हुआ था विवाद, भतीज को थाने लाकर पीटा
सिरोही. जिले के कालंद्री थाने में पुलिस पर मारपीट व दुव्र्यवहार किए जाने का आरोप लगाया गया है। न्यायालय के आदेश पर कालंद्री थाने में ही थानाधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मियों पर मारपीट व दुव्र्यवहार किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। इसमें थानाधिकारी टीकमाराम, हैड कांस्टेबल वीरेंद्रसिंह, कांस्टेबल सुल्तानसिंह, हिमांशु व महेंद्र के नाम शामिल है। इन सभी के खिलाफ दर्ज मामले की जांच रेवदर पुलिस उप अधीक्षक मनोजकुमार गुप्ता को सौंपी गई है। ज्ञातव्य है कि कालन्द्री थाना क्षेत्र के टुआ गांव निवासी विक्रमसिंह राव व उनकी पत्नी संगीता राव ने उनके साथ पुलिस की ओर से की गई ज्यादती का आरोप लगाते हुए न्यायालय में परिवाद पेश किया था।
पुलिस की चाचा से मिलीभगत का आरोप
आरोप है कि परिवादी विक्रमसिंह का अपने चाचा हंसराज के साथ विवाद हुआ था। पुलिस इन दोनों को उठाकर थाने ले गई। परिवादी ने आरोप लगाया कि चाचा ने रसूखात दिखाते हुए थानाधिकारी से मिलीभगत कर ली। इसके बाद पुलिस ने विक्रमसिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की।
आपसी विवाद में ले गए थे थाने
रिपोर्ट में बताया है कि गत 21 दिसंबर 2024 को जमीनी विवाद को लेकर विक्रमसिंह का अपने चाचा हंसराज से विवाद हुआ था। पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर मदद मांगी गई तो पुलिस दोनों पक्षों को रात बारह बजे थाने ले गई। यहां विक्रमसिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी संगीता ने अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन थानेदार ने उसे धक्का-मुक्की कर रात दो बजे जबरन थाने से बाहर निकाल दिया।
पीडि़त ने तब न्यायालय की शरण ली
इस सम्बंध में विक्रमसिंह व उनकी पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कालंद्री थानाधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही सिरोही पुलिस अधीक्षक को जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है।