
- सांसद ने आबकारी महकमे की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल
- शराब के अवैध कारोबार पर सख्ती बरते जाने के दिए निर्देश
सिरोही. सांसद लुम्बाराम चौधरी ने आबकारी महकमे की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक छोटे से गांव का ठेका लाखों रुपए की शराब बेच रहा है। तो क्या गांव का एक-एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में शराब पी रहा है। उनका कहना रहा कि गुजरात सीमा से सटे रेवदर के मैथीपुरा गांव में कुल जमा साठ घरों की आबादी है और ढाई सौ कर्टन शराब बिक रही है तो यह कहां खप रही है। आबूरोड के समीप जाम्बुड़ी में भी कमोबेश इसी तरह की स्थिति है। उन्होंने कहा कि आबकारी महकमे को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार की जरूरत है। पुलिस विभाग को भी इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। वे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में बोल रहे थे।
दो टूक शब्दों में कहा, फिर मुझे मत कहना
सांसद ने दो टूक शब्दों में कहा कि अवैध रूप से शराब पार हो रही है इस तरह के मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएं, अन्यथा मुझे अन्य तरीके से कार्रवाई करवानी पड़ेगी फिर मुझे मत कहना।
महकमे की गंभीरता की बानगी
सांसद की ओर से उठाया गया यह मुद्दा कितना सही है इसकी बानगी इस बैठक में ही देखने को मिल गई। यहां मौजूद सहायक आबकारी अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलने में ही व्यस्त नजर आए। जिला विकास सम्बंधी जिस महत्ती बैठक में सांसद व जिला कलक्टर मौजूद हो उसमें वे मोबाइल गेम्स खेलते रहे तो कार्य के प्रति महकमे की गंभीरता आसानी से समझ सकते है।