
- सरकारी अधिकारियों की एफआईआर दर्ज नहीं करते थानेदार
- सांसद के निर्देशित करने पर एएसपी आश्वस्त किया सुधार देंगे
सिरोही. सिरोही जिले की पुलिस सरकारी अधिकारियों की भी नहीं सुन रही। यहां तक कि सरकारी सामान की चोरी के मामलों की एफआईआर तक दर्ज नहीं हो रही। मामला आदिवासी क्षेत्र आबू-पिण्डवाड़ा में बीएसएनएल के उपकरण चोरी से जुड़ा हुआ है। टॉवर मामले में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने जानकारी चाही तो सामने आया कि उपकरण चोरी हो जाते हैं। इस सम्बंध में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कराने गए, लेकिन दर्ज नहीं हो रही। अधिकारी ने तत्काल ही सांसद को प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट भी मुहैया कराई। इस पर सांसद भडक़ गए तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने एएसपी को स्पष्ट रूप से कहा कि आप थानेदारों को कहे कि सुधर जाएं, अन्यथा लाइन में बैठे और लाइन से दूसरे थानेदारों को फील्ड में लगाएं। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया ने आश्वस्त किया कि सुधार देंगे।
यह था मामला
जिला विकास एवं समन्वय समिति (दिशा) की बैठक में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने जब डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट एस्सेस प्रोग्राम के बिंदू पर जानकारी चाही। इस पर बीएसएनएल के अधिकारी ने अपनी पीड़ा सुनाई। इसके बाद एफआईआर के लिए प्रस्तुत रिपोर्ट की कॉपी भी मुहैया करा दी।
चोरी होती है तो काम बंद कर दो
निगम अधिकारी ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उपकरण चोरी के मामले में उन्होंने स्थानीय विधायक समाराम गरासिया से भी बातचीत की थी। इस पर विधायक ने केवल यही कहा कि चोरी होती है तो काम बंद कर दो।
एफआईआर नहीं लिखने वालों पर कार्रवाई करें
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि सरकारी अधिकारियों की ही सुनवाई नहीं हो रही तो जनता का क्या हाल होगा। गांवों में प्रॉब्लम है इसमें सुधार लाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि एफआईआर नहीं लिखने वाले इन तीनों थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं।