
- शहर की प्रख्यात नवीन भवन स्कूल के शिक्षक पर आरोप
- परिजनों के हंगामे के बीच एक मां ने दी सुसाइड की धमकी
सिरोही. शहर की प्रख्यात सरकारी स्कूल अब विवादों के घेरे में है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (नवीन भवन स्कूल) के एक साइंस टीचर पर ट्यूशनखोरी का आरोप लगाया गया है। छात्रों व परिजनों का आरोप है कि भौतिक विषय के शिक्षक ने ट्यूशन नहीं आने वाले बच्चों को फेल कर दिया। ट्यूशन के लिए दबाव डालने वाले इस शिक्षक को यहां से हटाने एवं सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग रखी गई है। परिजनों में शामिल एक छात्रा की मां ने कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या की धमकी भी दी है।
यह है मामला
परिजनों का आरोप है कि शिक्षक आरके जैन कक्षा में सही तरीके से अध्ययन नहीं करवाते हैं। वे बच्चों को अपने घर पर ट्यूशन के लिए दबाव डालते हैं। ट्यूशन नहीं आने वाले बच्चों को कम अंक देकर फेल किया जा रहा है। गत सत्र में ही ग्यारहवीं के पचास फीसदी बच्चों को फेल किए जाने का आरोप है।
कोई मायने नहीं रखता शपथ पत्र
छात्रों ने इस सम्बंध में जिला कलक्टर को भी एक ज्ञापन दिया है। जांच के लिए यह ज्ञापन शिक्षा अधिकारी से होते हुए इसी स्कूल में प्रधानाचार्य के पास पहुंचा है। अधिकारी बताते हैं कि मामले में जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि ट्यूशन नहीं देने को लेकर स्कूल प्रबंधन शपथ पत्र भी ले रहा है, लेकिन इसके कोई मायने नजर नहीं आते।
ट्यूशन के बहाने लूट करना सही नहीं है
छात्रों का कहना रहा कि ट्यूशन नहीं जाने वाले बच्चों को शिक्षक आरके जैन तरीके से अध्ययन नहीं करवाते हैं। समझ में नहीं आने पर यदि वे कुछ पूछते भी है तो दुव्र्यवहार करते हैं। वे छात्रों को कहते हैं कि तुम्हारे पास समझने का लेवल नहीं है। उधर, परिजनों का आरोप है कि छात्रों का लेवल नहीं है तो लगातार कमजोर साबित हो रहे बच्चों का लेवल बढ़ाने के लिए शिक्षक को प्रयास करने चाहिए। पूरे सत्र में बच्चे कमजोर साबित हुए हैं तो शिक्षक का लेवल कमजोर है। ट्यूशन के बहाने लूट करना सही नहीं है।