थाना परिसर के आवास में रिश्वत लेता हैड कांस्टेबल गिरफ्तार

- मुकदमे में आरोपियों को सहयोग करने की एवज में रिश्वत
जालोर. सांचौर के सरवाना थाना परिसर स्थित आवास में रिश्वत ले रहे हैड कांस्टेबल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। हैड कांस्टेबल ने मुकदमे में आरोपियों को सहयोग करने की एवज में रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर एसीबी की बाड़मेर टीम ने एएसपी नरेन्द्रकुमार के नेतृत्व में ट्रेप कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार सरवाना थाने में पदस्थापित हैड कांस्टेबल भंवरलाल को 50000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को थाना परिसर स्थित उसके राजकीय आवास से दबोच लिया गया। हैड कांस्टेबल भंवरलाल सरवाना थाने में दर्ज एक प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी है। मामले में नामजद आरोपियों के अलावा अन्य सह आरोपितों को न जोडऩे और मुकदमे में सहयोग करने की एवज में 50000 रुपए रिश्वत की मांग की। शिकायत के आधार पर एसीबी ने सत्यापन किया तथा ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया।
वकील के जरिए रिश्वत मांगी
बताया जा रहा है कि हैड कांस्टेबल ने वकील के जरिए रिश्वत मांगी थी। इस पर वकील ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।