जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे दो झोलाछाप पकड़े

- अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर मारा छापा
सिरोही . स्वास्थ्य विभाग ने पिण्डवाड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिकों पर छापा मारा। इनमें दो जने अवैध रूप से उपचार कर जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करते मिले। इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि पिण्डवाड़ा ब्लॉक में बीसीएमओ डॉ भूपेंद्रप्रताप सिंह ने कार्रवाई की। इस दौरान काछोली व मांडवाड़ा खालसा में अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिकों पर कार्रवाई की गई। काछोली गांव में कार्तिक बंगाली व माण्डवाड़ा खालसा में विरूज रॉय बिना किसी वैध चिकित्सकीय डिग्री और पंजीकरण के क्लीनिक संचालित करते मिले, जिनके खिलाफ सरूपगंज पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया।
भारी मात्रा में जब्त की दवाइयां
सीएमएचओ ने बताया कि मौके पर जांच के दौरान भारी मात्रा में दवाइयां भी बरामद की गई। यहां से दवाइयों का जखीरा, कई प्रकार के इंजेक्शन, उपकरण व अन्य चिकित्सकीय सामग्री जब्त की गई। अधिकारी बताते हैं कि बिना किसी योग्यता के मरीजों को दवाई देना जोखिमभरा है और इससे मरीजों की जान पर भी खतरा आ सकता है।