
- मृत्यु के बाद भी नहीं मिल रहा चैन, पोस्टमार्टम में विलम्ब
सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जलभराव एवं कीचड़ के कारण बालिका का शव एक घंटे तक अटका रहा। मोर्चरी के मुहाने पर ही वैन फंस गई, जिसे ट्रैक्टर बुलाकर बाहर निकालना पड़ा। इसके बाद ही पोस्टमार्टम हो पाया। इसके बाद शव को परिजन हाथों में उठाकर घुटनों तक पानी के बीच से लेकर बाहर आए।
वैन को ट्रैक्टर से खींचकर निकाला
मोर्चरी के बाहर कई दिनों से जल भराव व कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। शव लेकर आई वैन इसमें फंस गई। शव को मोर्चरी तक पहुंचाने में भारी मशक्कत की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। ऐसे में ट्रैक्टर बुलाकर वैन को बाहर निकालना पड़ा। वापस आते समय भी खाली वैन कीचड़ में अटक गई, जिसे काफी प्रयासों से निकाला जा सका।
किया कुछ नहीं, बस नजारा देखते रहे पीएमओ
सबसे बड़ी बात तो यह रही कि इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र महात्मा खुद मौके पर मौजूद रहे। वे इस नजारे को देखते रहे। वहीं, दो दिन पहले पूर्व विधायक के दौरे के दौरान भी वे साथ रहे, लेकिन अभी तक व्यवस्था नहीं हो पाई। ऐसे में शनिवार को वापस ऐसी ही स्थिति से रूबरू होना पड़ा।
कुछ लोग दीवार फांदकर मोर्चरी में गए
मोर्चरी में आवाजाही के लिए परिजन व पुलिसकर्मियों को कीचड़ व पानी के बीच से जाना पड़ा। कुछ लोग दीवार के सहारे रेंगते हुए से मोर्चरी की चारदीवारी तक आए और यहां से दीवार फांदकर अंदर गए, ताकि कीचड़ से बच सके।