
- स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई, टीम ने एक साथ तीन जगह पकड़े झोलाछाप
सिरोही. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिण्डवाड़ा ब्लॉक में एक साथ तीन जगह छापामार कार्रवाई करते हुए झोलाछाप पकड़े। इन अवैध क्लीनिकों पर न केवल मरीज भर्ती मिले, वरन् उनके ड्रिप भी चढ़ती मिली। टीम ने तत्काल ही कार्रवाई करते हुए अवैध क्लीनिकों को सीज किया तथा बगैर डिग्री उपचार कर रहे झोलाछाप के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।
पिण्डवाड़ा शहर में ही दो क्लीनिक पकड़े
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश खराड़ी ने बताया कि जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत मंगलवार को पिण्डवाड़ा ब्लॉक में तीन जगह अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर कार्रवाई की गई। इसमें पिण्डवाड़ा में उदयपुर रोड व दो व अजारी में एक क्लीनिक पर छापा मारा गया।
भारी मात्रा में मिली दवाइयां
विभागीय अधिकारियों को जांच के दौरान इन क्लीनिकों से बड़ी मात्रा में दवाइयां, इंजेक्शन, ड्रिप सेट और अन्य चिकित्सकीय उपकरण् मिले, जिनको जब्त कर लिया गया। यह सामग्री बिना किसी लाइसेंस और मान्यता के उपयोग में लाई जा रही थी। बीसीएमओ डॉ. भूपेन्द्रप्रताप सिंह के नेतृत्व में डॉ. मनीष भार्गव, बीपीएम रोहिताशकुमार, अशोककुमार, दिलीपकुमार टीम में शामिल रहे।
लम्बे समय से गुुमराह कर रहे थे
विभागीय टीम ने अजारी गांव व उदयपुर रोड पिण्डवाड़ा में दबिश दी। इस दौरान अजारी में मंतोष विश्वास एवं उदयपुर रोड पर कमलेश व बीके विश्वास नामक व्यक्ति बिना वैध चिकित्सकीय डिग्री के क्लीनिक संचालित करते हुए मिले। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ये लोग लंबे समय से ग्रामीणों को गुमराह कर अवैध तरीके से इलाज कर रहे थे।



