- देवनारायण आवासीय विद्यालय में मनाया बाल दिवस
सिरोही. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती सावित्री आनंद निर्भिक ने कहा कि बालिकाएं समाज की सबसे मजबूत नींव हैं। जिन्हें शिक्षा और आत्मविश्वास के माध्यम से सशक्त बनाना हर व्यक्ति का दायित्व है। वे राजकीय देवनारायण आदर्श बालिका आवासीय विद्यालय (कोलर) में बालिका सशक्तीकरण, शिक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहीं थीं।
उन्होंने बालिकाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करते हुए निरंतर शिक्षा प्राप्त करती रहें। वे किसी भी कठिन परिस्थिति में हार नहीं मानें। हर शिक्षित बालिका न केवल अपने परिवार का भविष्य संवारती है, बल्कि पूरे समाज के उत्थान को दिशा देती है।
अधिकारों के प्रति जागरूक रहें
इस दौरान परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी अशोककुमार बिश्नोई ने कहा कि बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए। साथ ही शोषण, अत्याचार एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दिया। कन्हैयालाल ने बाल विवाह निषेध अधिनियम, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि पर जानकारी दी। उप प्रधानाचार्य सुधीरपाल सिंह देवड़ा, कुसुम बानो, त्रिदेव वैष्णव, मनोहरसिंह, प्रिंससिंह, बाबूलाल, दिलीप धवल, किशन देवासी आदि मौजूद रहे।
बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ ली
कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारिता विभाग की ओर से प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं, प्राधिकरण सचिव ने बालिकाओं को बाल विवाह मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई। बालिकाओं ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं बाल विवाह से दूर रहेंगी, बल्कि अपने आसपास भी इस कुरीति के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगी।



