पुलिस को देख थैला फेंक कर भागा युवक, मिले चार पिस्टल

- अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही पुलिस
सिरोही. मंडार कस्बे में पुलिस को देखकर एक युवक थैला फेंककर भाग गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर थैले की तलाशी ली तो उसमें से चार पिस्टल बरामद किए। अब पुलिस उस युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात गश्त के दौरान सरकारी अस्पताल के सामने एक युवक खड़ा मिला। कांस्टेबल टीकमाराम ने उससे कुछ पूछने का प्रयास किया, लेकिन युवक पुलिस को को देखकर भाग निकला। पीछा करने पर युवक अपने पास काथैला गली में फेंककर फरार हो गया। कांस्टेबल ने थैला कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें चार पिस्टल मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन युवक हाथ नहीं लगा।
आखिर कौन था युवक
पुलिस के लिए यह सिरदर्द बन गया है कि आखिर वह युवक कौन था। पुलिस को इस थैले में से पिस्टलनुमा खाली मैगजीन वाले चार देसी कटटे मिले हैं। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध ूमामला दर्ज कर तलाशी की जा रही है। उधर, इस तरह का मामला सामने आने के बाद ग्रामीण भी दहशत में हैं।



