
- जल वितरण समिति की बैठक में किया निर्णय
सिरोही. ओडा बांध (ODA DAM) जल उपयोगिता एवं वितरण समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने की। इस दौरान सिंचाई के लिए तीन पाण देने का निर्णय किया गया। तीनों ही पाण 16-16 दिनों के लिए दी जाएगी।
बैठक में जवाई खंड के अधिशाषी अभियंता राज भंवरायत ने बताया कि ओडा बांध से शिवगंज एवं सिरोही तहसील के 12 गांवों में 4616 हेक्टेयर क्षेत्रफल में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होती है। बांध की कुल भराव क्षमता 24.50 फीट पर 800 एमसीएफटी पानी का भराव रहता है। मंगलवार को बांध का गेज 23.70 फीट पर भराव क्षमता 741.06 एमसीएफटी रहा। किसान प्रतिनिधि दिलीपसिंह मांडानी ने सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इस दौरान अधिकारियों व किसानों ने सर्वसम्मति से 30 अक्टूबर को सिंचाई के लिए नहर खोले जाने तथा कुल तीन पाण दिए जाने का निर्णय लिया।



