- सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 82 किमी सडक़ व पुलिया बनेंगे
- गोयली व कैलाशनगर में अटल प्रगति पथ बनाने की स्वीकृति
सिरोही. सिरोही विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया जाएगा। इसके लिए 7634.91 लाख रुपए की लागत से कुल 82.4 किलोमीटर के वर्क ऑर्डर जारी किए गए हैं। स्थानीय विधायक एवं पंचायतराज व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से यह स्वीकृति मिली है।
इसके तहत जवाई पुल के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 2566.78 लाख रुपए का कार्यादेश जारी हुआ है। सिरोही शहर में रिंगरोड के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य 30 लाख रुपए स्वीकृत, वलदरा से कूमा 5 किमी के लिए 295 लाख, चोटीला भागली से राडबर भागली 1.5 किमी के लिए 95 लाख, अन्दौर-ओड़ा-सवली-नारादरा सडक़ मरम्मत कार्य 6 किमी के लिए 170 लाख, बारेवड़ा से सगालिया 2 किमी के लिए 38 लाख, रोवाड़ा-लखमावा केराल सडक़ 6.5 किमी के लिए 130 लाख, शिवगंज बेडा से धवलेश्वर 0.80 किमी के लिए 20 लाख, सम्पर्क सडक़ सारणेश्वरजी एक किमी सुदृढ़ीकरण के लिए 60 लाख, मेरमाण्डवाड़ा-पोसीतरा-काकेन्द्रा-फलवदी 4.5 किमी मरम्मत कार्य के लिए 165 लाख, सम्पर्क सडक़ मीरपुर 3 किमी के लिए 90 लाख, पालड़ी से खाम्बल 3.5 किमी के लिए 90 लाख, हालीवाड़ा से कलापुरा 1.5 किमी के लिए 52 लाख, जैला निम्बोड़ा-मडिया 2.5किमी के लिए 45 लाख, कालन्द्री-वलदरा-सरतरा-सिलोईया-मामावली 8.30 किमी के लिए 250 लाख रुपए के कार्यादेश जारी हुए।
चौड़ाई व सुदृढ़ीकरण कार्य भी शामिल
साथ ही बागसीन-वाण-कैलाशनगर सडक़ का 18 किमी चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के 1487.4 लाख, कृष्णगंज सियाकरा सनपुर सडक़ मय पुलिया का 16 किमी चौडाईकरण व सुदृढ़ीकरण के 1739.4 लाख रुपए का कार्य प्रगति पर है। वहीं, गोयली पीपलकी पालड़ी अटल प्रगतिपथ निर्माण कार्य किमी 1.20 किमी 158.38 लाख, कैलाशनगर अटल प्रगतिपथ निर्माण कार्य 1.1 किमी 152.96 लाख रुपए के कार्यादेश जारी हुए है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से इन सडक़ों की मांग कर रहे थे।



