टक्कर मार कर भागने का प्रयास और कार को खरोंच नहीं आई!
- आरोपी के साथ फोटो सेशन में जिला अधिकारी तक पहुंचे
- वाहवाही लूटने के चक्कर में महकमे ने शायद लम्बी फेंक दी
सिरोही. आबकारी महकमे ने पंजाब निर्मित शराब ले जा रही एक कार पकड़ी है। तस्करी रोकना बड़ी उपलब्धि है, लेकिन इसे बड़ी उपलब्धि दर्शाने के चक्कर में मालूम होता है महकमे ने कुछ ज्यादा ही लम्बी फेंक दी। वाहवाही लूटने के चक्कर में पूरा किस्सा गढ़ दिया। अब आमतौर पर हथकढ़ शराब पकडक़र अपने टारगेट पूरे करने वाले आबकारी महकमे को शराब भरी कार हाथ लगेगी तब इतना तो बनता ही है। महकमे की ओर से जारी किए प्रेस नोट में बताया है कि कार को पकडऩे में जिले का पूरा जाब्ता लग गया। यह भी दर्शाया कि आबकारी के वाहन को टक्कर मारकर तस्कर भाग रहा था, जिसे घेरकर दबोच लिया गया। हो सकता है, लेकिन टक्कर मारकर भाग रहा था तो तस्कर का वाहन हल्का सा भी डैमेज कैसे नहीं हुआ। कार क्षतिग्रस्त होना दूर इस पर ऐसी खरोंच तक नहीं दिख रही। अब टक्कर किस तरह मारी यह महकमे के अधिकारी ही बता सकते हैं। वैसे आरोपी के साथ फोटो सेशन में जिला आबकारी अधिकारी भी रेवदर पहुंच गए। इस सम्बंध में जिला आबकारी अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।
कार पकडऩे में लगा पूरे जिले का जाब्ता
जहां पुलिस की ओर से शराब भरा ट्रक पकडऩे में भी अक्सर एक ही थाने का जाब्ता होता है, लेकिन यहां ऐसा नहीं था। इस कार्रवाई में दो वृत्तों के निरीक्षक व एक थाने के प्रहराधिकारी को सम्मिलित होना पड़ा। एक तरह से पूरे जिले का जाब्ता तैनात हो गया। फिर प्रेस नोट जारी करते समय जिला आबकारी अधिकारी अजय जैन तक फोटो सेशन में पहुंच गए।
शायद इसलिए वाहवाही लूटने का प्रयास
आबकारी महकमे ने अन्य राज्यों से अनधिकृत रूप से आने वाली शराब व अवैध भंडारण एवं परिवहन आदि पर कार्रवाई के लिहाज से प्रदेशभर में 16 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया है। माना जा रहा है कि इस अभियान में सिरोही जिले के सभी वृत्त व थानों की उपलब्धि दर्शाने की खातिर रेवदर की इस कार्रवाई में सभी को सम्मिलित कर दिया गया। वैसे आबकारी महकमे की ओर से सिरोही जिले में इस तरह की कार्रवाई कभी-कभार ही देखने को मिलती है।

भागने का प्रयास पर घेरकर पकड़ लिया
जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार रेवदर में गुजरात सीमा से सटे पीथापुरा-मोरवाड़ा आम रास्ते पर दिल्ली पासिंग कार को रोकने का प्रयास किया। तब चालक ने विभाग के वाहन को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया, लेकिन आबकारी जाब्ते ने उसे घेरकर दबोच लिया। तलाशी लेने पर कार से पंजाब राज्य में बिक्री के लिए निर्मित बीयर कैन के 51 कर्टन, अंग्रेजी शराब की 71 बोतल व अन्य ब्रांड की 10 कर्टन में भरी 120 बोतलें बरामद की गई। वाहन चालक भिवानी (हरियाणा) निवासी नरेश पुत्र गजानंद जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में रेवदर वृत्त के निरीक्षक राकेश खत्री,सिरोही वृत्त निरीक्षक आशीष शर्मा, रेवदर आबकारी थाना प्रहराधिकारी देवाराम चौधरी ने कार्रवाई को अंजाम दिया।



