
- मेडिकल कॉलेज में गीत-संगीत के बीच परिधानों की सज-धज
- फैकल्टी फैशन शो के तहत हुई लिबास नाइट व डीजे नाइट
सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज में वार्षिकोत्सव सरगम के तहत विभिन्न कार्यक्रम हुए। अंतिम दिन लिबास नाइट व डीजे नाइट के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न परिधानों में सज-धजकर फैशन शो में भाग लिया। वहीं, छात्रों ने खेल, वाद-विवाद, फैशन शो और डीजे नाइट के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई।
आयोजन समिति के अनुसार लिबास नाइट फैशन शो में 2024 बैच की शानदार प्रस्तुति रही। इस बैच ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। फैकल्टी फैशन शो ने भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। डीजे नाइट में विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया। इसकी मेज़बानी डॉ.निहाल सिंह ने शानदार अंदाज़ में की। जोशीले संचालन और उत्साह ने छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। डीजे की धुन पर कॉलेज कैम्पस झूमता नजर आया।
प्रतियोगिताओं में ये रहे अव्वल
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.श्रवणकुमार मीणा ने छात्रों के उत्साह और अनुशासन की सराहना की। कहा कि प्रतियोगिताओं से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इनमें सहभागिता से छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व की क्षमता बढ़ती है। कबड्डी के फाइनल में 2023 बैच ने जीत दर्ज की। बैडमिंटन प्रतियोगिता के गल्र्स सिंगल में आयुषी गंगवार, बॉयज सिंगल में विशाल राजीव, बॉयज डबल्स में मुकेश व अमृत एवं गल्र्स डबल्स में फराह व जिगिषा प्रथम रहे।



