राजनीतिpoliticsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

बिखरे नीम के पत्तों व फटे गुब्बारों को साफ कर किया श्रमदान

  • शहीद स्मारक पर नगर परिषद ने निभाई महोत्सव औपचारिकता

सिरोही . देशव्यापी महोत्सव को औपचारिक रूप से मनाने का दृश्य देखना हो तो सिरोही में देखा जा सकता है। यहां नगर परिषद की ओर से नीम की पत्तियों व फटे गुब्बारों की सफाई कर श्रमदान की औपचारिकता निभाई गई। अवसर था राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित महोत्सव का। उल्लेखनीय है कि शहीद स्मारक पर तीन दिन पहले ही जिलास्तरीय कार्यक्रम हो चुका था। ऐसे में सफाई तो हो ही गई थी। उस समारोह के दौरान यहां लगाए गए गुब्बारों में से कुछ फट गए थे और परिसर में लगे नीम के पेड़ों से पत्तियां बिखरी पड़ी थी। झाडू थामकर वे ही साफ कर दिए गए, ताकि श्रमदान की औपचारिकता हो सके।

सफाई के नाम पर औपचारिकता ही
अच्छा रहता नगर परिषद की ओर से किसी अन्य सार्वजनिक स्थल की भी सफाई करवा दी जाती। महज तीन दिन पहले आयोजित महोत्सव को लेकर यहां सफाई हो चुकी है तो अब सफाई के नाम पर औपचारिकता ही निभानी है। नगर परिषद की ओर से शहीद स्मारक पर श्रमदान व पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अहिंसा सर्किल से निकली बाइक रैली
नगर परिषद आयुक्त आशुतोष आचार्य ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग के आदेशानुसार 15 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसमें रैली व सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान आदि शामिल है। बाइक रैली अहिंसा सर्किल से शुरू हुई तथा शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची। यहां श्रमदान कार्यक्रम के दौरान सफाई कार्य किया गया। शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि व वंदे मातरम गायन के कार्यक्रम हुए। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोककुमार माली, कनिष्ठ अभियंता पंकज कंसारा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी चंद्रभान चौधरी, जिला परियोजना प्रबंधक ओमसिंह, हनुमानसहाय शर्मा, श्रवणकुमार, जगदीश पटेल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button