- प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य का गर्मजोशी से स्वागत
सिरोही. इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) की प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनने पर पहली बार सिरोही प्रवास पर आए विधायक प्रतापपुरी महाराज का पिण्डवाड़ा में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। फेडरेशन के जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रमसिंह करणोत के नेतृत्व में हुए स्वागत कार्यक्रम से वे अभिभूत नजर आए।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता सशक्त लोकतंत्र की प्राणवायु है। पत्रकारों की कलम सत्य की मशाल बनी रहे और शब्द समाज में जागरूकता की अलख जगाते रहें। कहा कि समाज व राज्य के विकास में पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही अभिनंदन कार्यक्रम को लेकर खुशी जताई तथा कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरियों से मिले स्नेह, अपनत्व व आत्मीय सम्मान के लिए हार्दिक आभार। भाजपा जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान फेडरेशन जिलाध्यक्ष अशोक कुमावत व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश बोहरा आदि ने माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। मंच संचालन राहुल रावल ने किया। इस दौरान जीतेश रावल, नाथूसिंह बालिया, दिलीपकुमार मीणा, हरीश मेघवाल, हितेंद्रसिंह राजू, मुकेशपाल सिंह, भागचंद लालवानी, यूसुफ मेमन, हड़वंतसिंह, मदनसिंह, आरिफ पठान, मगन प्रजापत, राकेश चंदेल, महेंद्र गर्ग, मांगीलाल परिहार सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
समस्या समाधान के भरसक प्रयास होंगे
उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून को पारित करवाने, जिला और उपखंड स्तर पर पत्रकार कॉलोनी समेत अन्य कार्यों के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं एवं समाधान के लिए भरसक प्रयास किया जाएगा। साथ ही पत्रकार हितों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।



