
- कार्यालय समय में नदारद जिम्मेदार, कमरों पर लगी रही कुंडी
सिरोही. रेवदर क्षेत्र में यदि जल सम्बंधी समस्या है तो आपको झेलना पड़ेगा। इसलिए कि जलदाय विभाग कार्यालय में बैठने वाले जिम्मेदार अक्सर नदारद रहते हैं। सोमवार को भी कमोबेश ऐसा ही नजारा दिखा। कार्यालय में पदस्थापित दो अधिकारी और दोनों के कक्ष पर कुंडी लगी नजर आई। ऐसे में आसपास के गांवों से आए लोगों भी बैरंग लौटना पड़ा।
शिकायत दीजिए तो कार्रवाई करेंगे
उधर, इस मामले में अधिकारी शिकायत का इंतजार कर रहे हैं। आबूरोड एक्सईएन हेमंत गोयल ने बताया कि अधिकारी समय पर नहीं आ रहे हैं या नदारद है तो आप शिकायत कीजिए। फिर कार्रवाई करेंगे। अन्य किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाई।
दोनों अधिकारी एक साथ नदारद
ग्रामीणों ने बताया कि जल समस्या को लेकर सवेरे जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे, लेकिन यहां सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के कक्ष बंद मिले। कुंडी लगी रहने से ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी। पास ही एक कक्ष में बैठे कार्मिक से पूछा तो जवाब मिला कि अधिकारी बाहर गए हैं।
लोग बैरंग लौटने को मजबूर
ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की स्थिति आज की नहीं है यहां अक्सर ऐसे ही हाल रहते हैं। जिम्मेदारों की बेपरवाही से लोग भारी समस्या उठा रहे हैं। अधिकारियों के अक्सर एक साथ नदारद रहने से लोगों के कार्य अटके रहते हैं। दूरस्थ गांवों से आने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है।



