
- यातायात जाम रहने से लगी रही वाहनों की लम्बी कतार
सिरोही. रेवदर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनादरा के समीप बुधवार को बेकाबू ट्रोलर पलट गया। हादसा एनएच पर पड़े गड्ढों के कारण होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अनादरा थाना क्षेत्र में सनवाड़ा गांव के समीप कोयले से भरा ट्रेलर पलट गया। बीस रास्ते में टशेलर पलटने से आमने-सामने वाहनों की लम्बी कतार लग गई। प्रत्याक्षदर्शियों ने बताया कि राजमार्ग पर गडढे बने होने से वाहनों का संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसे में ट्रोलर अनियंत्रित होकर पलट गया। टशेलर कोयला लेकर गुजरात से जयपुर की ओर जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा व्यवस्थाएं संभाली। एक-एक कर वाहनों को निकाला गया। वाहनों का जाम काफी देर तक रहा।
बजट मिला पर काम न हुआ
उल्लेखनीय है कि रेवदर-मंडार एनएच की मरम्मत के लिए गत वर्ष अक्टूबर माह में करीब पांच करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। इसके बाद भी न तो गड्ढों की मरम्मत हुई और न राहत मिल पाई। गड्ढों के कारण करीब 70 किमी का राजमार्ग वाहन चालकों के लिए दुखदायी बना हुआ है।



