
- अवैध तरीके से नहीं कब्जाने देंगे रामझरोखा की भूमि
- मंदिर भूमि पर बने पट्टे खारिज नहीं किए तो उग्र आंदोलन
सिरोही. कांग्रेस ने मंगलवार को यहां धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार व प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया। शहर के अहिंसा सर्किल से कलक्ट्री तक मुख्य रास्तों से होकर रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी तादाद में लोग सम्मिलित हुए। कलक्ट्री के समक्ष पूर्व विधायक संयम लोढ़ा के नेतृत्व में धरना दिया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि स्टेट टाइम के मंदिरों की भूमि राजपरिवारों की है, अवैध तरीके से किसी को भी इन जमीनों पर कब्जा नहीं करने देंगे। राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म के ठेकेदार बनने वाले लोग रामझरोखा की जमीन के पट्टे बेचने के बाद आगे नहीं आए। प्रशासन को सात दिन का समय देते हुए कहा कि जनता के हित के मुद्दों पर जो मांग रखी है उसे पूरा नहीं किया तो आगे की रणनीति भी तय कर रखी है। उल्लेखनीय है कि रामझरोखा मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से पट्टे बनाने का मुद्दा सामने आने के बाद कांग्रेस ने प्रदर्शन का ऐलान किया था। इन पट्टों को निरस्त करने की मांग रखी गई है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने मनरेगा समेत अन्य कई मुद्दों पर भी मांग रखी। रेवदर विधायक मोतीराम कोली, कांग्रेस जिला प्रभारी अंजना मेघवाल, विधानसभा प्रभारी अश्विनीकुमार, पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया, लालाराम गरासिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

अन्यथा वे लाठी-डंडों से डरते नहीं है
कलक्ट्री के गेट पर तीन-तीन जगह बेरिकेडिंग को लेकर पूर्व विधायक ने कटाक्ष किया कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने आए हैं, अन्यथा लाठी-डंडे और पिस्टल लेकर खड़े पुलिसकर्मियों से वे डरते नहीं है। उन्हें अधिकारियों से मिलने का भी कोई शौक नहीं है। दो वर्षो में वे किसी अधिकारी से नहीं मिले हैं, लेकिन जनहित के मुद्दों को लेकर वे जनता के साथ हमेशा खड़ा रहेंगे।
ढूंढ नहीं पा रहे गायब हो गई बच्चियां
जिले से गायब हुई लड़कियों को लेकर भी पूर्व विधायक ने पुलिस-प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया। आरोप लगाया कि पौने दो साल होने के बाद भी बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिलना विड़म्बना है। जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है, लेकिन राजफाश नहीं किए जा रहे। धरनास्थल पर खड़े पुलिस अधिकारियों को इंगित करते हुए कहा कि यहां लाठी-डंडे लेकर खड़े रहने से क्या होगा, बच्चियों को ढूंढने व चोर तलाशने हैं तो फील्ड में जाओं।



