
- अंधेरे में वाहन छोड़ भाग निकले तस्कर
सिरोही. पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने हाईवे पर कार्रवाई करते हुए डोडा-पोस्त से भरा लग्जरी वाहन जब्त कर लिया। तस्कर वाहन छोडक़र फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार जनापुर चौराहे पर कार्रवाई के दौरान एक लग्जरी वाहन को पकड़ा गया। इसमें करीब तीन क्विंटल डोडा-पोस्त भरा मिला। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले।
यूपी पासिंग वाहन में मिली कई प्लेट्स
पुलिस के अनुसार यूपी पासिंग वाहन की तलाशी में डोडा-पोस्त बरामद किया गया है। वैसे वाहन के साथ दूसरी नम्बर प्लेट्स भी मिली है। वाहन के डेश बोर्ड पर ही तीन प्लेट्स नजर आ रही हैं, जिसमें एक प्लेट उदयपुर पासिंग दिख रही है। ऐसे में तस्करी में प्रयुक्त वाहन किस जिले में या राज्य में रजिस्टर्ड है, यह कहना मुश्किल है।



