सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान
एनसीसी ऑफिसर पर छात्राओं से छेडख़ानी के आरोप
- गलत तरीके से स्पर्श करने व घर बुलाने के आरोप
सिरोही. कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने अपने अफसर पर छेडख़ानी के आरोप लगाए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।
पीडि़त छात्राओं ने आरोप लगाया कि एनसीसी ऑफिसर उन्हें छेडख़ानी करता है। गलत तरीके से स्पर्श करने व घर बुलाने के आरोप भी लगाए गए। पीडि़ताओं ने बताया कि इस सम्बंध में घरवालों को बात बताई गई। इसके बाद वे अपने गृह क्षेत्र के रोहिड़ा थाने में गईं, लेकिन दिनभर बैठाए रखने के बाद भी उनका मामला दर्ज नहीं किया। गुरुवार को छात्राएं पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची तथा गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने पीडि़ताओं से मामले की जानकारी ली तथा महिला थाने को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। उधर, यह मामला सामने आने के बाद शहर में चर्चा का माहौल गर्म रहा।



