हाथ में पिस्टल और वाहन में डोडा-पोस्त

- वाहन छोड़ भागे तस्कर, मिला पिस्टल
सिरोही. पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने डोडा-पोस्त से भरा लग्जरी वाहन जब्त किया है। नाकाबंदी से भाग रहे तस्करों का पुलिस ने पीछा किया, जिस पर तस्कर वाहन छोड़ फरार हो गए। पुलिस को वाहन से एक पिस्टल भी मिली है।
पुलिस के अनुसार उदयपुर रोड पुलिया पर नाकाबन्दी के दौरान लग्जरी वाहन को रूकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को भगा ले गया। पीछा करने पर तस्करी नादिया मार्ग पर वाहन को छोडक़र फरार हो गए। पीछे से आ रहे पुलिस दल ने वाहन को जब्त कर लिया। इसमें से दो क्विंटल 62 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया गया। वाहन से एक पिस्टल भी मिली है। इस सम्बंध में पिण्डवाड़ा थानाधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
संभवतया संजीदगी से तलाश नहीं हो रही
ज्ञातव्य है कि दो दिन पहले भी पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने जनापुर चौराहे के समीप एक लग्जरी वाहन जब्त कर तीन क्विंटल करीब डोडा-पोस्त जब्त किया था। इस मामले में भी तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग पाए थे। पुलिस को इनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। संभवतया माल जब्ती के बाद पुलिस संजीदगी से इनकी तलाश ही नहीं कर रही है।



