पुलिस अलाव तापती रह गई और चोर जेवरात चुरा ले गए
- पुलिस गश्त को ठेंगा दिखाते हुए सदर बाजार में सेंधमारी
- आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
सिरोही. शहर के सदर बाजार में सोमवार रात चोर एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए मूल्य के जेवरात व नकदी चुरा ले गए। पुलिस गश्त को ठेंगा दिखाते हुए चोरों ने दुकान का शटर तोड़ा तथा जेवरात व सीसी टीवी कैमरे की डीवीआर तक ले गए।
पुलिस के अनुसार व्यापारी कमलेशकुमार पुत्र माणकचंद सोनी ने रिपोर्ट देकर बताया कि सोमवार रात को वह दुकान बढ़ाकर घर गया था। मंगलवार सुबह शटर खुले दिखने पर आसपास के लोग एकत्र हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। व्यापारी ने बताया कि दुकान से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी हुए हैं। उधर, बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी रात को गश्त पर आते तो हैं, लेकिन नीलवणि चौक के आसपास अलाव तापते रहते हैं। ऐसे में सदर बाजार की दुकानें भगवान भरोसे ही हैं।
वारदात के विरोध में बंद रहा बाजार
सदर बाजार में हुई इस तरह की वारदात से व्यापारियों में रोष पनप गया। आक्रोशित व्यापारियों ने शहर में प्रदर्शन किया तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। वारदात के विरोध में शहर का ज्वेलरी बाजार बंद रहा। उनका कहना रहा कि सदर बाजार तक चोरों के निशाने पर है तो शहर की सुरक्षा किस तरह हो पाएगी।

वारदात के लिए वैन लेकर आए चोर
बताया जा रहा है कि चोर एक वैन में आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वैन के आने-जाने के रास्तों को लेकर भी सुराग तलाशे जा रहे हैं। उधर, सूचना मिलते ही डीएसपी मुकेश चौधरी, कोतवाल कैलाशदान समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास की अन्य दुकानों के सीसी टीवी फुटेज टटोले गए, ताकि सुराग मिल सके।



